• img-fluid

    बसों की सफाई का अड्डा बना मिनी स्टेडियम लांजी

  • November 09, 2022

    बालाघाट,लांजी। क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने और खिलाडिडों की बेहतरी के लिये नगर परिषद के पिछले कार्यकाल में लांजी जनपद में लांजी सालेटेकरी मार्ग पर बड़ी उम्मीदों के साथ मिनी स्टेडियम का कायाकल्प किया गया और उसे वीरांगना रानीअवंतीबाई मिनी स्टेडियम का नाम दिया गया था और इसकी देखरेख का जिम्मेदारी नगर परिषद लांजी के हिस्से में आई थी परंतु अधिकारियों की सुस्त कार्यप्रणाली और अनदेखी के चलते अब यह मिनी स्टेडियम अपनी दुर्दशा पन आसूं बहाने मजबूर हो गया है। हालात यह है की अब यहां लंबी दूरी वाले मार्गों पर चलने वाली बसें पार्क की जाने लगी है और यहां इन्हें साफ करने का भी कार्य किया जाने लगा है। जिससे लंबी दूरी की इन यात्री बसों से निकलने वाला कचरा भी फेंका जा रहा है जो सुबह-सुबह मिनी स्टेडियम में अभ्यास या घूमने आने वाले लोगों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है।

    खिलाडिडों को हो रही परेशानी सैर सपाटे में भी दिक्कत
    क्षेत्र के खिलाडिडों ने बताया की इन बसों को यहां धोने और सफाई किये जाने से उन्हें रोजाना ही यहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनके अभ्यास में भी रूकावटें आ रही है और वे नियमित अभ्यास नहीं कर पा रहे है। वहीं मिनी स्टेडियम में सैर सपाटे के लिये पहूंचने वालो का कहना है की सड़क मार्ग पर सैर करने से सड़क दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है जिससे वे मिनी स्टेडियम का चक्कर लगाकर अपनी सैर पूरी करते थे परंतु बसों के स्टेडियम के सामने ही धोने और साफ करने के कारण यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है जिससे उन्हें यहां आने में परेशानी हो रही है और सुविधा होने के बावजूद वे उसका उपयोग नहीं कर पा रहे है।


    बस संचालक फोड़ रहे नगर परिषद पर ठीकरा
    इस संंबंध में बस संचालकों का कहना है की पूर्व में नगर परिषद के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने कुछ दिन पूर्व आश्वस्त किया था की बस स्टैंड की व्यवस्था का सुचारू बनाने के लिये लंबी दूरी की बसों को हाल्टिंग के लिये सालेटेकरी मार्ग के मंडई टेकरी मार्ग पर उचित स्थान का चयन करके बसों की पार्किंग एवं साफ-सफाई के लिये समुचित व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की जाएगी परंतु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं प्रदान की गई जिसके कारण मजबूरीवश मिनी स्टेडियम के सामने काफी जगह होने पर बसों की पार्किंग और सफाई की जाती है। जिसके लिये नगर परिषद के जनप्रतिनिधी और अधिकारी ही जिम्मेदार है।

    इनका कहना है…
    यह बात सही है की पूर्व में बस संचालकों और एजेंटों के साथ बैठक करके वार्ड नं. 5 मंडई टेकरी में कालीमंदिर के सामने बसों को अस्थाई रूप से पार्किंग और सफाई करने का निर्णय लिया गया था परंतु बस संचालकों द्वारा ही उक्त निर्णय का पालन नहीं किया रहा है, खिलाडिडों को होने वाली परेशानी को देखते हुए बस संचालकों को बसें नियत स्थान पर खड़ी करने के निर्देश दिये जाएंगे और निर्देशों का पालन नहीं किये जाने पर नगर परिषद बस संचालको के विरूद्ध परिवहन विभाग को पत्र लिखा जायेगा और उचित कार्यवाही की जाएगी।
    संदीप रामटेक्कर, उपाध्यक्ष, नगर परिषद लांजी

    Share:

    धर्म आराधना कर आत्मा का कल्याण करते रहना चाहिए

    Wed Nov 9 , 2022
    नागदा। संतों का जीवन नदी में रहे हुए पानी के समान होता है। जिस प्रकार नदी में रहा हुआ पानी हर घाट की प्यास को बुझाकर सागर में समर्पित हो जाता है। उसी प्रकार संत भी अनेक जीवों का कल्याण करते हुए मोक्ष पद को प्राप्त करने के लिए तत्पर रहते है। यह बात चार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved