• img-fluid

    मिनी हनीटे्रप:एक दर्जन लोगों से रकम ऐंठ चुका है ब्लैकमेलरों का सरगना

  • November 13, 2020

    • दो नामजद आरोपियों की तलाश शुरू, बदनामी के डर से सामने नहीं आ रहे फ रियादी

    भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र में मिनी हनी टेपहनीट्रेप जैसे ब्लैकमेल के मामले में कई और चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि उक्त दोनों आरोपियों को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि मुख्य सरगना अपराधिक प्रवृत्ति का है। वर्ष 2019 में भी वह इसी तरह युवती के जरिए युवकों को ब्लैकमेल के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ पिपलानी में लूट और अयोध्या नगर में भी अड़ीबाजी का मामला दर्ज है। जांच में सामने आया कि गिरोह के सरगना के संपर्क में एक दर्जन युवतियां हैं, जिन युवतियों की दोस्ती वह युवकों से कराता है फिर आपत्तिजनक फ ोटोग्राफ्स, वीडियो बनाकर दुष्कर्म के झूठे मामलों में फं साने के नाम पर ठगी करता था। आरोपी दो साल से इस कार्य में लिप्त है। आरोपी ने भी पुलिस को बताया कि उसने युवतियों के जरिए कई लोगों को इस तरह से ब्लैक कर लाखों रुपए ऐंठे हैं। लेकिन ठगी व ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए लोग बदनामी के डर से सामने नहीं आ रहे हैं। दाउद पुत्र आफ ाक खान (28) ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी कि उसका दोस्त अंटू ने आरती शमाज़् उर्फ आसमा खान नाम की युवती से दोस्ती कराई थी। 12 अक्टूबर को अंटू ने असरा खान के साथ मुझे कटाराहिल्स स्थित एक फ्लैट में ले गया और वहां से चला गया। इसके बाद असरा खान ने उसे ब्लैकमेल करने लगी। इसी बीच योगेंद्र विश्वकर्मा और आलोक शर्मा नाम के दो युवक आए। दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कमरे में घुसे और गलत काम करने का आरोप लगाते हुए ब्लैकमेल करने लगे। युवती भी पैसे नहीं देने पर दुष्कर्म के मामले में फं साने की धमकी देने लगे। इसके बाद फ रियादी से 11 हजार रुपए व दो तोला वजनी सोने की चेन छीन ली थी। पुलिस ने इस मामले में लूट का मामला दर्ज किया है।

    Share:

    एसोसिएट ऑफिस से डेढ़ लाख रुपए पार

    Fri Nov 13 , 2020
    भोपाल। रातीबड़ इलाके के एक ऑफिस के दरवाजे का कुन्दा तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि अजय सिंह बघेल का ट्रक और जेसीबी मशीन का कारोबार है। वे नीलबढ़ में रहते हैं उन्होंने घर के सामने ही अजय एसोसिएट नाम से ऑफिस बना रखा है। सामान्य तौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved