इंदौर। खदानों में हो रहे अमानक स्तर के ब्लास्ट क्षेत्र के रहवासियों के घरों में दरारें ला रहे हैं। उज्जैन रोड पर पहाड़ों में बारूद बिछाकर खनन किया जा रहा है। दिनभर होने वाले ब्लास्ट से बुजुर्गों और बच्चों की स्थिति खतरनाक होती जा रही है। डर के मारे परिवार घर के अंदर ही दुबके रहते हैं। दीवारों में दरारें आ चुकी हैं। यह कहना था उज्जैन रोड स्थित सिद्धि विनायक विहार संघ के रहवासियों का। उन्होंने ग्राम जैतपुरा में स्थित साकार हिल्स में प्रतिदिन खनने हेतु ब्लास्ट करने की शिकायत करते हुए कलेक्टर को बताया कि प्रतिदिन थोड़ी-थोड़ी देर में पहाड़ी को तोडऩे के लिए बारूद बिछाकर ब्लास्टिंग की जा रही है, जिसकी वजह से यहां रहना मुश्किल हो गया है। तेज कंपन के चलते घर के बर्तन गिरना अब छोटी घटना रह गई है। दीवारों में दरारें पडऩे लगी हैं। खिड़कियों के कांच ब्लास्ट की वजह से टूट जाते हैं, जिसकी वजह से परिवार के सदस्यों के जख्मी होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। रहवासियों ने बताया कि इस पहाड़ी पर 40 परिवार निवास करते हैं। कलेक्टर ने रहवासियों को आश्वासन देकर एडीएम गौरव बैनल को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कूटरचित दस्तावेज के साथ भूमाफिया की जालसाजी
जनसुनवाई में पहुंचे दिव्यांग व अन्य आवेदकों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर के समक्ष रखीं। शहर में तेजी से विकसित हो रही कालोनियों में रेरा रजिस्ट्रेशन तक नहीं होने और अवैध रूप से जालसाजी कर कूटरचित दस्तावेजों के साथ आवेदकों से धोखाधड़ी की जा रही है, जिसकी शिकायत करने पहुंचे रहवासियों ने देवकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कमल पिता केशव नाचानी निवासी बसंतपुरी कालोनी के खिलाफ शिकायत करते हुए आवेदकों ने बताया कि कंपनी द्वारा अपने ही लोगों को पार्टनर बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। कूटरचित दस्तावेज के आधार पर अन्य पार्टनर को निकाला जा रहा है। कलेक्टर ने तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं।
अनोखा मामला पहुंचा
बौने होने के कारण बेरोजगारी का दंश झेल रहे आवेदक संजय ने कलेक्टर के सामने बालीवुड में काम करने के दौरान जीती गई ट्राफियां और प्रमाण पत्र फैला दिए। टेबल पर पड़े एक दर्जन से अधिक प्रमाण पत्र और शील्ड देखकर कलेक्टर भी भौचक रह गए और उन्होंने आवेदक की परेशानी सुनी। संजय ने बताया कि वे लंबे समय से बालीवुड में कई फिल्मों और सीरियलों में काम कर चुका है, लेकिन अब उसके सामने बेरोजगारी की समस्या आ खड़ी हुई है। वह इंदौर शहर में रहकर ही जीवन-यापन करना चाहता है, लेकिन उसके कद के कारण उसे कोई रोजगार नहीं दे रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved