इंदौर। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में खनिज माफियाओं द्वारा एक खनिज इस्पेक्टर पर किए गए जानलेवा हमले के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध का बिगुल बज गया है।सभी जिलों के खनिज अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। इंदौर में प्रभारी खनिज अधिकारी चैनसिंह डामोर और आलोक अग्रवाल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कड़ी कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में हवाला दिया गया है कि अधिकारियों को भी वन विभाग व आबकारी विभाग की तरह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved