img-fluid

करोड़ों का आसामी निकला देवास का खनिज अधिकारी

March 14, 2023


चार स्थानों पर मारा छापा, वेतन से तीन गुना संपत्ति के दस्तावेज मिले
इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने आज सुबह देवास (Dewa) में पदस्थ जिला खनिज अधिकारी (District Mineral Officer) मोहनसिंह खतेडिय़ा (Mohan Singh Khatedia) के इंदौर (Indore) स्थित चार ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है, जो अभी जारी है। अब तक मिले दस्तावेजों के आधार पर उसके वेतन के अनुपात में तीन गुना अधिक संपत्ति के दस्तावेज पुलिस (Police) के हाथ लगे है, जिसमें तीन मकान, प्लाट, जमीन और पीथमपुर (Pithampur) में एक प्लाट की जानकारी मिली है।
धार (Dhar) में पदस्थ जिला खनिज अधिकारी मोहनसिंह खतेडिय़ा के भ्रष्टाचार की जांच की जा रही थी। इसी बीच तीन माह पहले उसका देवास स्थानांतरण हो गया। जांच पूरी होते की आज छापे की कार्रवाई की गई। डीएसपी आनंद यादव ने बताया कि छापे की कार्रवाई आज सुबह छह बजे से शुरू की गई है। चार टीमें कार्रवाई में लगी हैं। एक टीम उसके तुलसीनगर मकान पर, दूसरी टीम महालक्ष्मीनगर में उसके भाई के मकान पर, तीसरी टीम उसके उज्जैन के मकान पर और चौथी टीम पीथमपुर में स्थित उसके रेडिमेड के प्लांट पर कार्रवाई कर रही है।


तीन मकान, प्लाट, जमीन, 4 लाख नकदी और 500 ग्राम सोना
यादव ने बताया कि उसके तीन मकान, एक नायता मुंडला में प्लाट, पीथमपुर में प्लांट, जमीन के दस्तावेज मिल चुके हैं। इसके अलावा उसके यहां से 4 लाख नकदी और लगभग 500 ग्राम सोना मिला है। उसके पास इसके अलावा तीन डंपर, दो कारें, बेटे के नाम पर गिट्टी की खदान होने के प्रमाण मिले हैं। अभी उसके बैंक खाते और एलआईसी पॉलिसी की जानकारी जुटाई जा रही है।

इंदौर में भी रहा है पदस्थ
डीएसपी यादव ने बताया कि मोहनसिंह खतेडिय़ा इंदौर में भी निरीक्षक के रूप में पदस्थ रहा है। इसके बाद धार जिला खनिज अधिकारी रहा है और तीन माह से देवास खनिज अधिकारी के रूप में पदस्थ है।

Share:

एक हजार से अधिक लोकेशनों पर बढ़ेगी 10 फीसदी से अधिक गाइडलाइन

Tue Mar 14 , 2023
जिला मूल्यांकन समिति की कल पहली बैठक, प्रस्ताव पर निर्णय के बाद बुलाएंगे दावे-आपत्तियां, गत वर्ष से अधिक अब तक 1850 करोड़ मिला राजस्व भी इंदौर। आगामी वित्त वर्ष के लिए इंदौर जिले (Indore District) की नई गाइडलाइन (new guideline) तैयार की जा रही है। लगभग एक हजार ऐसे लोकेशन चिन्हित की गई है जहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved