सिरोंज। नगर सहित आसपास की नादियों से पनडुप्पी के माध्यम से रेत का अवैध उत्खन्न जारी है एवं अवैध कोपरे का उत्खन्न भी लगातार दिन के उजाला हो या रात का अंधेरा लगातार उत्खन्न चल रहा है । इसको लेकर लगातार समाचार पत्रों मे लगातार खबरे प्रमुखता के साथ प्रकाषित की जा रही थी। इसी को लेकर जिले की खनिज विभाग की टीम सिरोंज पहुॅंची जहां अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण प्रजापति के साथ इलाके मे हो रहे उत्खन्न को लेकर भ्रमण पर निकले । तों वही तीन टेक्टर बजरी के एवं एक बोलडर के टेक्टर को पकडा है जिसको लाकर तहसील प्रगण में लाकर खडा किया गया है । परिवहन करते हुए इन चारों टेक्टरों को सिरोंज व चाठौली रोड से पकडा गया है जिनके उपर खनिज अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यावाही की जाएगी । जैसे ही इलाके के खनिज माफियों को सूचना मिली तों उनके हडकंप का महौल मच गया ।
लगातार भ्रमण कर करेगे कार्यावाही
जब हमारे संवाददाता ने पूछा कि झागर बामूलिया सेमलखेडी चाठोली आदि जगह रेत का अवैध उत्खन्न किया जा रहा है तों खनिज अधिकारी रावत ने कहा कि हम लगातार सर्चग कर कार्यावाही करेगे गौरतलब हो कि जिले की खनिज विभाग की टीम कार्यावाही करने से पहले ही कुछ दलालों के फोन पहुॅंच जाते है जिससे बडी कार्यावाही होने बच जाती है । लेकिन श्री रावत ने कहा है कि जैसे ही हमे सूचना मिलेगी तों टीम के द्धारा कर्यावाही करवाएगे ।
ठेकेदार के बिचोलिऐं है सक्रिय
जैसे ही नगर में खनिज विभाग की टीम नगर सिरोंज के तहसील कार्यालय पहुॅंची तों ठेकेदार के बिचोलिए सक्रिय हो गये और इधर उधर कोने कोने दुबके हुए फोन लगाते हुए नजर आऐं जिससे टीम जहां पहुॅंच नही पाती कि वहां हो रहे उत्खन्न की सूचना खन्नकर्ताओं को मिल जाती ।
कोपरे की नही है नगर सिरोंज मे कोई लीज
जब जिला खनिज अधिकारी से पूछा कि नगर सिरोंज मे कोपरे की कोई लीज है तों उनका साफ कहना है कि कोपरे की कोई भी लीज सेंषन नही है । जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जों उत्खन्न हो रहा है वह सिर्फ और सिर्फ अवैध रूप से उत्खन्न किया जा रहा है जगह जगह कोपरा का अवैध उत्खन्न किया जा रहा है । जिससे लाखों रूपयों की राजस्व की हानि हो रही है।
जों कोपरा कालोनियों मे डाला गया है उसकी मांगी जाएगी रायल्टी
नगर सिरोंज मे जितनी भी कालोनियों मे कोपरा डलवाया गया है उसकी रायल्टी मांगी जाएगी जिससे यह साफ हो जाएगा कि किन किन कालोनियों मे रायल्टी से कोपरा डलवाया गया है और किस किस ने बगैर रायल्टी के कोपरा डलवाया गया है जिससे यह साफ हो जाएगा कि जों अवैध उत्खन्न कर कालोनियों मे जो कोपरा डलवाया गया है उनकी रायल्टी नही दी गई तों साफ हो जाएगा कि यह अवैध उत्खन्न करवाकर डलवाया गया है उनके खिलाफ कार्यावाही कर एफआईआर भी करवाई जाएगी।
कार्यवाही यहीं तक सीमित है या और भी कार्यवाही देखने को मिलेगी
अक्सर देखा जाता है कि नगर या आसपास के नदियों से रेत का अवैध उत्खन्न किया जा रहा है एवं अवैध कोपरे का उत्खन्न किया जा रहा है जिससे संबंधित समाचार आऐं दिन प्रकाषित किये गये है जिसको देखते हुए खनिज विभाग की टीम कुछ छोटी मोटी कार्यावाही कर देते है लेकिन इस बार पांच टेक्टर मोटी रेत से भरे टेक्टर पकड कर जुर्मानी की कार्यावाही की जाएगी जिससे लगता है कि ऐसे कार्यावाही खनिज विभाग द्धारा और देखने को मिल सकती है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved