इदौर। कल खुड़ैल क्षेत्र के उमरिया में खदान में जो दो युवक डूबे थे, उसमें से एक राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था, वह अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रह चुका है। बताया जा रहा है कि तालाब में गहरे पानी के बावजूद भी यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे।
उल्लेखनीय है कि उक्त खदान में इन्दौर के पांच युवक पिकनिक मनाने गए थे, जिसमें गौरव पबले निवासी न्याय नगर और हरजीत ठाकुर की डूबने से मौत हो गई थी। गौरव राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट खिलाड़ी था। उसकी कलेक्टर कार्यालय में खेल कोटे से नौकरी लगी थी। उधर जिस खदान की यह घटना है, उसके बारे में बताया जा रहा है कि उक्त खदान की लीज कभी ओरिएंटल कंपनी के पास थी। फिलहाल यहां अवैध तरीके से मछली पालन और खनन किया जा रहा है। खदान के पास की 220 सर्वे नंबर से लेकर 239 तक की जमीन प्रधानमंत्री आवास के लिए आवंटित हो चुकी है, लेकिन यहां भी अवैध खनन जारी है। अधिकारी जब वहां जांच करने जाते है तो आंखे बंद कर लेते हैं, यही नहीं उक्त स्थान रालामंडल की पहाड़ी से दो किमी केअंदर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved