• img-fluid

    Production Manager के सूने घर में लाखों की चोरी

  • August 06, 2021

    • गंगा नगर के गुजराती कॉलोनी में वारदात

    जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्रातंर्गत गंगा नगर गुजराती कालोनी के एक सूने घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोला और दरवाजे का कुंदा उखाड़कर अंदर आलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवर व नगदी पार कर दी। परिजन जब लौटकर आये तो टूटा हुआ ताला देख उनके होश उड़ गये। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। पुलिस ने बताया कि गंगा नगर गुजराती कालोनी निवासी 32 वर्षीय मनीष दुबे ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह रिछाई स्थित एक पेपर में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर पदस्थ है। बीते दिवस सपरिवार अपने घर पर ताला लगाकार माढ़ोताल आईटीआई अपने मामा महेश मिश्रा के घर गया था। जहां से रात्रि 9 बजे वापस आया तो उसके दरवाजे का कुंदा उखड़ा हुआ था और अंदर पूरा समान अस्त व्यस्थ पड़ा था। अंदर आलमारी खुली पड़ी थी। जिसमें रखे सोने की तीन हार, 6 सोने की अंगूठी, पांचाली के साथ चार मंगलसूत्र, 4 जोड़ी वाले, दो जोड़ी हाथ के सोने के कंगन, चार जोड़ी चांदी की पायले, दो चांदी की कटोरी व दो चम्मच, 10 चांदी के सिक्के व लक्ष्मी-गणेश जी की चांदी की मूर्ति सहित कुछ नगदी गायब थी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।

    Share:

    रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप डील पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का फैसला भारत में भी लागू - सुप्रीम कोर्ट

    Fri Aug 6 , 2021
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) के पक्ष में शुक्रवार को फैसला देते हुए कहा कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) के रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के साथ 24,731 करोड़ रुपये के विलय सौदे (Merger deals) पर रोक लगाने (Withholding) का सिंगापुर के आपात निर्णायक का फैसला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved