• img-fluid

    फ्रांस में कोरोना वैक्‍सीनेशन पॉलिसी के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों लोग

  • July 21, 2021

    पेरिस। फ्रांस(France) में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (President Emmanuel Macron) की टीकाकरण नीति का विरोध (opposition to vaccination policy) बढ़ता जा रहा है। नई टीकाकरण नीति ( New vaccination policy) के विरोध में एक लाख से अधिक लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इस टीकाकरण नीति (vaccination policy) के तहत जिन लोगों ने वैक्सीन (Vaccine) की एक भी खुराक नहीं ली है, उन्हें रेस्तरां, कैफे, सिनेमा हाल और लंबी दूरी की ट्रेनों में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
    राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (President Emmanuel Macron) ने एलान किया था कि ज्यादातर सार्वजनिक कार्यक्रमों और स्थानों पर जाने के लिए हेल्थ पास की जरूरत होगी। यह हेल्थ पास टीकाकरण, हालिया कोरोना निगेटिव टेस्ट या हाल में ही कोरोना से उबरने का आधिकारिक दस्तावेज होगा।



    इस नीति को राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (President Emmanuel Macron) की तानाशाही बताते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने पेरिस और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन किया। हालांकि, इसके साथ ही इस नीति का असर भी दिखने लगा है।
    नई नीति के अगले माह अस्तित्व में आने से पहले रिकार्ड संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों का रुख कर रहे हैं। इससे देश में स्पष्ट विभाजन दिख रहा है। एक तरफ लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ टीकाकरण केंद्रों पर बड़ी कतारें देखी जा रही हैं।

    Share:

    Delhi: 12 साल की बच्ची ने गांव के लिए मांगीं सुविधाएं, PM and President को लिखा पत्र

    Wed Jul 21 , 2021
    नई दिल्ली। राजधानी के मटियाला विधानसभा (Matiala Assembly) क्षेत्र स्थित झुलझुली गांव (scorching village) में रहने वाली 12 साल की मिलन यादव (Milan Yadav) ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की आवाज उठाई है। मिलन ने गांव की समस्याओं का समाधान कराने के लिए राष्ट्रपति (President), प्रधानमंत्री (Prime Minister), उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) एवं दिल्ली उच्च न्यायालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved