पेरिस। फ्रांस(France) में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (President Emmanuel Macron) की टीकाकरण नीति का विरोध (opposition to vaccination policy) बढ़ता जा रहा है। नई टीकाकरण नीति ( New vaccination policy) के विरोध में एक लाख से अधिक लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इस टीकाकरण नीति (vaccination policy) के तहत जिन लोगों ने वैक्सीन (Vaccine) की एक भी खुराक नहीं ली है, उन्हें रेस्तरां, कैफे, सिनेमा हाल और लंबी दूरी की ट्रेनों में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (President Emmanuel Macron) ने एलान किया था कि ज्यादातर सार्वजनिक कार्यक्रमों और स्थानों पर जाने के लिए हेल्थ पास की जरूरत होगी। यह हेल्थ पास टीकाकरण, हालिया कोरोना निगेटिव टेस्ट या हाल में ही कोरोना से उबरने का आधिकारिक दस्तावेज होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved