टेक्सास । अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में बर्फीले तूफान और भीषण ठंड (Icy storm and severe cold) की वजह से लगभग 32 लोगों की मौत हो गई है। पावर कट (power cut) की वजह से लाखों लोग टेक्सान और अन्य इलाकों में फंसे हुए हैं। तूफान ने पावर ग्रिडों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को एक बयान जारी करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने टेक्सास में खराब मौसम को देखते हुए आपात स्थिति की घोषणा की और राज्य को मदद करने का आदेश पारित किया था । राष्ट्रपति के आदेश के बाद संघीय स्तर से आपदा राहत कार्य में समन्वय और सहायता का क्रम शुरू हो गया है।
अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने एलर्ट जारी करते हुए कहा कि सिकागो में डेढ़ फूट (46 सेंटीमाटर) बर्फ गिरी है। जिसकी वजह से स्कूलों को बंद करना पड़ा है। टेक्सास में जनता से कहा गया है कि वे कम से कम बिजली का इस्तेमाल करें। बिजली कटने की वजह से सबसे ज्यादा टेक्सास के 40 लाख से अधिक घरों और व्यवसायों परेशानी का सामना करना पड़ा है। मेक्सिकों में 40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। एपालाचिया में 2,50,000 लोग पालर कट से प्रभावित हैं, ओरेगन में भी 2,50,000 लोग प्रभावित हुए हैं।
टेक्सास के अधिकारियों ने संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी से 60 जनरेटर का अनुरोध किया और अस्पतालों और नर्सिंग होम को प्राथमिकता देने की योजना बनाई गई। एजेंसी ने कहा कि राज्य ने 1000 से अधिक रहने वालों के लिए 35 आश्रय खोले गए हैं। ह्यूस्टन के एक आश्रय में 500 से अधिक लोगों को रखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved