• img-fluid

    राशन से वंचित हो सकते है लाखों उपभोक्ता

  • October 11, 2020

    गुना। जिले के लाखों उपभोक्ता अक्टूबर माह में राशन से वंचित हो सकते है। आधार सीडिंग न हो पाने के कारण यह आशंका बन रही है। दरअसल आधार सीडिंग को लेकर जो समय सीमा निर्धारित की गई थी, वह निकल चुकी है, वहीं आदेश यह है कि जब तक आधार सीडिंग नहीं होगी। तब तक राशन का वितरण राशन दुकान से नहीं किया जाएगा। दूसरी ओर सीडिंग की स्थिति यह है कि जिले में कुल उपभोक्ता 9 लाख है और अब तक महज 3 लाख की ही आधार सीडिंग ही हो पाई है। छह लाख उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग होना अभी भी शेष है। इसी तारतम्य में जिस गति से राशन दुकानों पर आधार सीडिंग चल रही है। उसे देखते हुए यह काम जल्द निबटने की संभावना भी नहीं है।
    उपभोक्ता हो रहे है परेशानी
    आधार सीडिंग को लेकर राशन दुकानों पर उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर चल रहा आधार सीडिंग का काम उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है। भारी तादाद में राशन की दुकानों के आगे लोग आधार सीडिंग कराने जमा रहे हैं। आधार सीडिंग के लिए बार-बार परिवार सहित बुर्जुग एवं छोटे बच्चों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर आधार सिडिंग के लिए बुलाया जाता है। यहां सर्वर की समस्या होने के कारण पूरा परिवार को घंटों इंतजार कर परेशान होना पड़ता है। जिसके कारण न ही उसका आधार सिडिंग हो पाता है और न ही राशन मिल पाता है।
    बढ़ रहा है कोरोना का खतरा
    आधार सीडिंग कराने के लिए राशन दुकानों पर उपभोक्ताओं की भीड़ जमा हो रही है। इससे कोविड-19 को लेकर निर्धारित नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। न तो सामाजिक दूरी तय हो पा रही है और न ही उपभोक्ता मास्क लगाए रहते है। सेनेटाइजर की भी राशन दुकानों पर कोई व्यवस्था नहीं रहती है। जिससे कोरोन संक्रमण का खतरा बना रहता है। जिसकी ओर किसी का ध्यान नहीं है।
    ब्लॉक कांग्रेस ने उठाई समस्या
    आधार सीडिंग को लेकर उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस ने एक ज्ञापन एसडीएम अंकिता जैन के सौपा है। अध्यक्षद्वय दीपेश पाटनी एवं गोपाल शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के अनुसार पॉश मशीन में सबसे बडी समस्या सर्वर की आ रही है। ज्ञापन में कहा गया कि राशन दुकान पर सफेद राशन कार्ड जिन पर मजदूरी कार्ड, कामकाजी कार्ड आदि के कारण राशन की पात्रता पर्ची है। उन्हें भी राशन देना बन्द कर दिया है। ज्ञापन में मांग की गई कि कोरोना महामारी को देखते हुए पॉश मशीन को बन्द कर वितरण पंजी से राशन वितरण किया जाना सुनिश्चित करें।

    Share:

    25 विधानसभाओं में लोकतंत्र की हत्या हुई: कम्प्यूटर बाबा

    Sun Oct 11 , 2020
    ग्वालियर। 25 विधान सभाओं में जाकर जनता से कहेंगे कि जिन लोगों ने पैसे लेकर अपनी विधायकी छोड़ी है, वह गद्दार है और उन्हें जनता सबक सिखाए। यह बात रविवार को लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकाल रहे महामंडलेश्वर स्वामी हर्षानंद उर्फ कम्प्यूटर बाबा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। जैन छात्रावास में अपनी लोकतंत्र बचाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved