जबलपुर। एक जालसाज ने लोगों को अपने झांसे में लिया और पल्स इंडिया पर निवेश के नाम पर बड़ा लालच देकर उनके लाखों रुपये जमा करा दिये। अब पीडि़तों का न तो पैसा ही वापस मिल रहा है और न ही जालसाज बात करने को तैयार है, बल्कि पैसा वापस मांगने पर उल्टा उन्हें गालीगलौज कर धमकाते हुए उन्हें भगा देता है। जिस पर पीडि़तों ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की, जिसके बाद मामला लार्डगंज पुलिस को सौंपा गया और पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये हे।
पुलिस ने बताया कि रानीताल सर्वोदय नगर निवासी एस रामाराव केवट सहित अन्य ने शिकायत दर्ज करायी कि कोयरी नायडू नामक जालसाज ने उन्हें अपने झांसे में लिया और पल्स इंडिया के नाम पर उनसे 50-50 हजार करके अलग-अलग तिथियों में लाखों रुपये जमा करा लिये। इतना ही नहीं जो लोग पैसा जमा नहीं करना चाह रहे थे, उन्हें भी अपनी गारंटी पर पैसा वापस कराने पर बढ़ा हुआ मुनाफा देने की बात करते हुए पैसे जमा करा दिये। पीडि़तों ने बताया कि आरोपी ने नेलइसा से 4 लाख, कुरलाराव से साढ़े 4 लाख, दुर्गा से दो लाख, तुलसाराम से 62 हजार, राममूर्ति से सवा लाख रुपये सहित अन्य लोगों से भी राशि जमा करा दी और अब न तो उनके पैसे वापस कर रहा है और न ही उनसे बात कर रहा है। जब भी वह अपना पैसा मांगने जाते है तो कोयरी नायडू गालीगलौज कर धमकाने लगता है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved