img-fluid

मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए रविवार को आयोजित होगा मिलेट्स मेला, वॉक भी होगी

April 14, 2023

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिलेट्स अभियान को बढ़ावा देने के तहत सिखाएंगे नई-नई रेसिपी

इंदौर (Indore)। मोटे अनाज (coarse grains) यानि मिलेट्स को बढ़ावा देने की कवायद शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान के बाद इंदौर में भी लगातार आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को मिलेट्स को लेकर एक वॉक का आयोजन भी रखा गया है, वहीं 56 दुकान पर मिलेट्स से बनने वाली रेसिपी की जानकारी भी दी जाएगी।


इस साल को भी इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री खुद बार-बार सार्वजनिक मंच से मिलेट्स के उपयोग को लेकर लोगों से अपील कर रहे हैं। इसी को लेकर इंदौर में सांसद शंकर लालवानी द्वारा रविवार को मिलेट्स मेले का आयोजन किया गया है। इस दौरान सुबह वॉकेथान का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें शहर की सामाजिक संस्थाएं भी भाग लेंगी। यह वॉकेथान 56 दुकान से शुरू होकर लैंटर्न चौराहा और हाईकोर्ट होते हुए वापस 56 दुकान पर ही समाप्त होगी। रविवार को 56 दुकान पर दोपहर 2 बजे तक मिलेट्स रेसिपी मेला भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोगों में मोटे अनाज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे। इस दौरान मिलेट्स खाद्यान्न की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और रेसिपी भी उपलब्ध होगी। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

Share:

आम्बेडकर जन्म स्थली पर सारे राजनीतिक दलों का जमावड़ा, सबसे पहले कमलनाथ पहुंचे, फिर अखिलेश, शिवराज

Fri Apr 14 , 2023
इंदौर।  संविधान निर्माता बाबा साहेब की जयंती पर आज महू में राजनीतिक दलों के प्रमुखों का जमावड़ा लगा हुआ है। आज सुबह सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ स्मारक स्थल पर पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किए। बाबा साहेब की 132वीं जयंती पर महू स्थित उनकी जन्मस्थली पर सुबह से ही उनके अनुयायियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved