• img-fluid

    मिल एरिया की ड्रेनेज लाइन बदलेगी

  • May 05, 2023

    • 11 माह तक खुदेगी सडक़ें

    इंदौर (Indore)। अनूप टॉकिज (Anoop Talkies) से आईटीआई चौराहे (ITI Chauraha) तक ड्रेनेज की मेन लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण अब उसे 7 करोड़ की लागत से बदलने का कार्य आने वाले दिनों में शुरू किया जाएगा। दर्जनों कॉलोनियों की ड्रेनेज परेशानी दूर होगी, लेकिन वहीं सडक़ खुदाई के कारण कई मुख्य मार्गों पर परेशानी भी आएगी। वहीं दूसरी ओर कुम्हारभट्टी पुलिया से तीन इमली तक भी डेढ़ करोड़ की नई लाइनें बिछेंगी।

    शहर के कई क्षेत्रों में वर्षों पुरानी मुख्य ड्रेनेज लाइनों के कारण आसपास की लाइनें चोक हो रही हैं, जिसके चलते कई वार्डों में भी यह परेशानी बढ़ती जा रही है। वार्ड 27 के अंतर्गत अनूप टॉकिज से आईआईटी चौराहे तक बिछी ड्रेनेज की मेन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके कारण नंदानगर, बजरंग नगर, कारसदेव नगर, क्लर्क कॉलोनी, अनुदेशक नगर और आसपास की कई कालोनियों में आए दिन ड्रेनेज लाइनों की परेशानी हो रही है। इस मामले में रहवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद और सभापति मुन्नालाल यादव को शिकायत की थी।


    इस पर उन्होंने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त लाइन बदलने के लिए प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों के मुताबिक वहां वर्षों पुरानी लाइन थी, जिसके कारण ड्रेनेज की सर्वाधिक शिकायतें आ रही थीं और अब नगर निगम ने इसके लिए ठेका दे दिया है। 11 माह में लाइन बदलने का काम 7 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा। इसके लिए अनूप टॉकिज चौराहे से लेकर आईटीआई चौराहे तक सडक़ें खोदी जाएंगी। वहीं दूसरी ओर स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुम्हारभट्टी पुलिया से तीन इमली तक ड्रेनेज की नई लाइनें 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बिछाई जाएंगी।

    Share:

    मार्केट में जल्‍द दस्‍तक देगा OnePlus का पहला फोल्डेबल फोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

    Fri May 5 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । वनप्लस फोल्डेबल फोन (OnePlus Foldable Phone) जल्द ही लॉन्च हो सकता है। Samsung, Xiaomi जैसे ब्रैंड्स के फोल्डेबल फोन पहले से ही मार्केट में मौजूद हैं। Tecno ने भी हाल ही में अपना फोल्डेबल फोन पेश किया है। Google की ओर से Pixel Fold भी 10 मई को लॉन्च किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved