img-fluid

कोविड निमोनिया से संक्रमित हुए मिल्खा सिंह, चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती

May 25, 2021

 

 

नई दिल्ली । निमोनिया (Pneumonia) से पीड़ित फ्लाइंग सिख नाम से मशहूर महान एथलीट और 91 साल मिल्खा सिंह (Milkha Singh) को अब चंडीगढ़ (Chandigarh) के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले दिनों ही उन्हें कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाया गया था, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. अस्पताल के एक बयान में कहा गया है कि मिल्खा सिंह को कोविड निमोनिया (Covid pneumonia) के साथ फोर्टिस अस्पताल मोहाली (Fortis Hospital Mohali) में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है. मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह ने कहा है कि सरदार जी की तबीयत ठीक है. सोमवार को वह असहज महसूस कर रहे थे, इसी कारण हमने उन्हें अस्पताल में डालने का फैसला किया.

कोरना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने के बाद मिल्खा सिंह आईसोलेट हो गए थे. निर्मला सिंह ने बताया कि एक रसोइया, जो 50 साल से परिवार के साथ है, को पहले कोविड -19 (Covid19) पॉजिटिव पाया गया था. पिछले साल महामारी फैलने के बाद से मिल्खा सिंह लोगों से घर पर रहकर लॉकडाउन के दौरान रोजाना व्यायाम करने की अपील कर रहे हैं.


बता दें कि पिछले साल महामारी फैलने के बाद से मिल्खा सिंह लोगों से घर पर रहकर लॉकडाउन के दौरान रोजाना व्यायाम करने की अपील कर रहे हैं. अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों से बार-बार लॉकडाउन के दौरान घर के अंदर रहने का आह्वान किया. भारत का पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड जीतने वाले मिल्खा सिंह कहते रहे हैं कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं आपसे विनम्र निवेदन के साथ कहना चाहता हूं कि आप घर के अंदर रहें और आपके लिए 15-20 मिनट की एक्सरसाइज बहुत जरूरी है. मिल्खा सिंह के बेटे जीव मिल्खा सिंह देश के टॉप गोल्फिंग आइकॉन में से एक हैं.

मिल्खा सिंह पर फिल्म भी न चुकी है. भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के माध्यम से लोगों को मिल्खा सिंह के जीवन के बारे में पता चला और लोगों ने इस फिल्म को काफी सराहा भी था. बता दें कि 1958 में कॉमनवेल्थ खेलों में उन्होंने पहला गोल्ड जीता था. इसके साथ ही मिल्खा सिंह ने एशियन खेलों में भी मिल्खा सिंह ने दो गोल्ड अपने नाम किए थे. मिल्खा सिंह ने साल 1956, साल 1960 और साल 1964 में भाग लिया था. 

Share:

सामने आयी आंखों में डालने वाली कोरोना की चमत्‍कारी दवा, दावे का हो रहा टेस्ट

Tue May 25 , 2021
अमरावती। सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस Central Council for Research in Ayurvedic Science (CCRAS) ‘कृष्णपटनम दवा’ (Krishnapatnam medicine) की टेस्टिंग (Testing) कर रही है. इस दवा को Covid-19 के इलाज के लिए चमत्कारिक बताया जाता है. इसकी प्रभावशीलता की जांच के लिए इसे कम से कम 500 लोगों को दिया गया है. आंध्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved