• img-fluid

    Milkha Singh का कोरोना से निधन, PM Modi ने दी श्रद्धांजलि

  • June 19, 2021

    चंडीगढ़। मशहूर वेटरन एथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) आखिरकार कोरोना वायरस (Corona virus) से जिंदगी की रेस हार गए. उन्होंने शुक्रवार देर रात अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनकी पत्नी की भी 5 दिन पहले कोरोना से मौत हुई थी. जिससे वे सदमे में थे. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने श्रद्धांजलि दी है.
    91 साल के मिल्‍खा सिंह (Milkha Singh) को कोरोना(Corona) हुआ था. वह पहले मोहाली के निजी अस्पताल में काफी दिनों तक एडमिट रहे. उसके बाद उन्हें घर लाया गया. इसके बाद दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें फिर से पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया था. तब से उनका पीजीआई में चल रहा था. उनकी 2 दिन पहले कोरोना (Corona virus) रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और उनकी हालत में भी सुधार बताया जा रहा था.



    इसी बीच शुक्रवार सुबह से उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. उनका ऑक्सीजन लेवल (Oxygen Level decrease) भी घटकर करीब 56 रह गया था. जिसके बाद से उन्हें आईसीयू में रखकर बचाने की कोशिश की जा रही थी. देर रात करीब 11.30 बजे उन्होंने चंडीगढ़ पीजीआई में दम तोड़ दिया.
    मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की पत्नी निर्मल कौर (Nirmal Kaur) भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का शिकार हो गई थीं. लंबे इलाज के बावजूद 5 दिन पहले उनकी मौत हो गई थी. खुद बीमार होने के कारण मिल्खा सिंह पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे.

    Share:

    शनिवार का राशिफल

    Sat Jun 19 , 2021
      शनिवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.27, सूर्यास्त 06.50, ऋतु – ग्रीष्म ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष नवमी, शनिवार, 19 जून 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved