चंडीगढ़। मशहूर वेटरन एथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) आखिरकार कोरोना वायरस (Corona virus) से जिंदगी की रेस हार गए. उन्होंने शुक्रवार देर रात अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनकी पत्नी की भी 5 दिन पहले कोरोना से मौत हुई थी. जिससे वे सदमे में थे. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने श्रद्धांजलि दी है.
91 साल के मिल्खा सिंह (Milkha Singh) को कोरोना(Corona) हुआ था. वह पहले मोहाली के निजी अस्पताल में काफी दिनों तक एडमिट रहे. उसके बाद उन्हें घर लाया गया. इसके बाद दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें फिर से पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया था. तब से उनका पीजीआई में चल रहा था. उनकी 2 दिन पहले कोरोना (Corona virus) रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और उनकी हालत में भी सुधार बताया जा रहा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved