img-fluid

दूध-पानी और बिजली सब ठप… 17 लोगों की मौत, चेन्नई में मिचौंग ने मचाई तबाही

December 07, 2023

नई दिल्लीः चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के साथ-साथ अन्य जिलों में जमकर बारिश हुई, जिसके कारण सड़कें और घर जलमग्न हो गए. बिजली संकट की समस्या तक पैदा हो गई. वैसे तो मिचौंग अब कमजोर पड़ गया है लेकिन मिचौंग का असर अभी तक कई जिलों और इलाकों में दिख रहा है.

चेन्नई और उसके उपनगरों के कुछ हिस्सों में लोग अभी भी रुके हुए पानी और बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. इस बीच राहत व बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं. वहीं आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए गुरुवार को तमिलनाडु का दौरा करने वाले हैं.

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार ने भीषण बाढ़ के कारण चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू के सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियां गुरुवार तक बढ़ा दी हैं. पल्लावरम, तांबरम, वंडालूर, थिरुपोरूर, चेंगलपट्टू और थिरुकाझुकुंड्रम में शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे.


भीषण बाढ़ के कारण पूरे चेन्नई के निवासियों को दूध, पीने के पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, बाढ़ के चलते इन सभी चीजों की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है. वहीं लोगों के बेवजद खरीदारी के चलते भी दैनिक आवश्यक वस्तुओं की कमी का संकट और गहरा गया है.

अनुमान है कि चक्रवात से पहले हुई मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में 17 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से अधिक मौत चेन्नई में हुई है. चेन्नई में व्यापक बाढ़ के बीच बचावकर्मियों ने लोगों को उनके घरों से बाहर निकालने के लिए इन्फ्लेटेबल राफ्ट और रस्सियों का इस्तेमाल किया. पानी से घिरे इलाकों में लोगों ने मदद की गुहार लगाई, जिसमें लोगों को ऊंचे स्थानों पर ले जाने के लिए अधिक नावें भी लगाई गईं.

Share:

सिटी बसों पर लटककर सफर कर रहे लोग, कोई रोक-टोक नहीं

Thu Dec 7 , 2023
सिटी बस को बना दिया मैजिक वैन इंदौर। इंदौर में सडक़ पर कार्रवाई के नाम पर अब कुछ नहीं हो रहा है। इंदौर यातायात पुलिस भी नए सिस्टम आईटीएमएस पर ही निर्भर हो गई है। ऐसे में बेलगाम होकर तेज गति से शहर में दौड़ रही सिटी बसों पर नजर रखने और कार्रवाई करने वाला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved