• img-fluid

    सभी सांची पार्लरों में रखी जाएगी दूध टेस्टिंग किट

    March 05, 2022

    भोपाल। प्रबंध संचालक एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन संजय गुप्ता ने दुग्ध संघ के सभी पार्लर्स में मिलावट से मुक्ति अभियान में दूध की टेस्टिंग किट रखवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा इससे ग्राहक निर्धारित शुल्क देकर दूध की टेस्टिंग करवा सकेंगे और गुणवत्ता के प्रति पूर्ण आश्वस्त रहेंगे। गुप्ता ने कहा कि दुग्ध संघ द्वारा निर्मित उत्पाद और विक्रय किये जा रहे दूध की हमेशा ही उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। गुप्ता ने यह निर्देश आज डेयरी फेडरेशन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दिए। प्रबंध संचालक ने कहा कि प्रदेश के आमजन तक अधिकतम सांची उत्पाद और दूध पहुंचाने के लिए नई एजेंसियां शुरू की जाएंगी। उन्होंने दुग्ध संघ को अपने खर्चों में कटौती करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सांची दूध, मक्खन और आईस्क्रीम का उत्पादन बढ़ाने को कहा।


    गुप्ता ने कहा कि शासन के प्रयासों से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो रही है। प्रदेश में दुग्ध सहकारी समितियों की संख्या में भी वृद्धि करें। ग्राम स्तरीय सहकारी समितियों के माध्यम से पशुपालन एवं डेयरी विभाग की विभिन्न योजनाएँ-टीकाकरण, टेगिंग, इनॉफ पंजीकरण, पशु बीमा, हरा चारा बीज, पशु चिकित्सा आदि का प्रभावी क्रियान्वयन करें।

    Share:

    3 साल से शिक्षकों को नहीं मिली क्रमोन्नति

    Sat Mar 5 , 2022
    व्यवस्था पर सहमति बनाने के लिए तीन साल से घूम रही नोटशीट क्रमोन्नति के कानूनी झंझट से बचने वरिष्ठों ने कनिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिए अपने अधिकार भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों की भर्राशाही के कारण वर्ष 2018 में अध्यापक से शिक्षक संवर्ग में शिक्षकों को तीन साल से क्रमोन्नति नहीं मिल रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved