• img-fluid

    हिसार मे सिर्फ इन के लिए 100 रुपये हुए दूध के दाम, जानिए क्यू

  • February 28, 2021

    हिसार। हिसार जिला के नारनौंद क्षेत्र में सतरोल खाप (Khap Panchayat) के सभी गावों ने पैट्रोल व डीजल (Petrol – Diesel) की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ अनोखा फैसला किया है। सतरोल खाप ने तेल (oil) के साथ-साथ न केवल दूध (Milk) के दाम बढ़ाने का फैसला किया है बल्कि सरकारी एजेंसियों (Government Agencies) को 100 रुपए किलो दूध देने का ऐलान किया है। यही नहीं, जैसे-जैसे तेल के दाम बढ़ेंगे वैसे-वैसे हर दिन दूध के दाम भी बढ़ाते जाएंगे और जिस भी युवक ने इस फैसले का पालन नहीं किया तो उसको 11 हजार जुर्माना (Fine) भी लगाया जाएगा।

    सतरोल खाप की महापंचायत में खाप प्रधान रामनिवास लोहान की अध्यक्षता में ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जो भी किसान या मजदूर अपने पशुओं का दूध सरकार की डेयरी (Dairy) या अन्य उपकरमो को दूध देता है। तो वह आज से ही 100 रुपए किलो के हिसाब से दूध बेचे और जिस भी किसान ने इस फैसले का उल्लंघन किया तो उसको 11 हजार जुर्माना लगाया जाएगा। जो किसान गांव में दूध अन्य लोगों (General Public) को भेजता है वह पुराने रेट पर ही दे सकता है।


    सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान ने बताया कि खाप के लोगों से सलाह मशवरा करके यह निर्णय लिया गया है। जब तक सरकार इन तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक सरकार को दूध 100 रुपए किलो दिया जाएगा।

    सर्व जातीय सर्व खाप के प्रदेश प्रवक्ता मास्टर फूल कुमार पेटवाड़ ने बताया कि खाप ने सरकार को 100 रूपया किलो दूध देने का फैसला लिया है। साथ ही भाजपा व जेजेपी के नेता खाप के किसी भी गांव में घुसने पर भी पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मार्च महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

    Sun Feb 28 , 2021
    नई दिल्ली। आगामी मार्च महीने में 11 दिन बैंक (Bank)बंद रहेंगे। उसी हिसाब से अपनी वित्तीय प्लानिंग (Financial Planning) बना कर चलें। मार्च में 11 को महाशिवरात्रि (Mahashivratri)और 29 को होली (Holi) के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा इस महीने में कुल 4 रविवार(Sunday)  हैं। इसके अलावा 13 को दूसरा और 27 को चौथा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved