नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (27 दिसंबर) की सभी को हैरान करते हुए सुबह-सुबह पहलवानों से मिलने पहुंच गए. उनका काफिला हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव में एक अखाड़े में पहुंचा. राहुल ने यहां पर बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से मुलाकात की. जिस छारा गांव में राहुल पहुंचे थे, वो 2022 में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान दीपक पूनिया का है.
राहुल गांधी कई घंटों तक अखाड़े में ही रुके रहे. इस दौरान उन्होंने पहलवानों के डेली रूटीन को जाना और वे किस तरह से एक्सरसाइज करते हैं. इस बारे में भी पूरी जानकारी ली. राहुल को पहलवान बजरंग पूनिया के साथ कुश्ती लड़ते हुए भी देखा गया. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने एक्सरसाइज भी की. पहलवान भी राहुल से मिलकर खुश नजर आए. हालांकि, इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि राहुल ने वहां देसी खाने का जायका भी लिया.
बजरंग पूनिया ने बताया कि राहुल गांधी अचानक ही यहां पहुंच गए. उन्होंने पहलवानों से बात कर उनका रूटीन जाना. पूनिया ने बताया कि राहुल सुबह 6.15 बजे ही अखाड़े में पहुंच गए थे. उन्होंने हमसे हमारी दिनचर्या के बारे में पूछा, देखा कि हम कैसे व्यायाम करते हैं और उन्होंने भी कुछ व्यायाम किए. हमें खुशी है कि उन्हें कुश्ती के बारे में काफी ज्ञान भी है. ओलंपिक पदक विजेता पूनिया ने बताया कि राहुल ने दूध, बाजरे की रोटी और साग खाया. उनको स्थानीय रूप से उगाई गई कुछ सब्जियां दी गईं, जिन्हें वह अपने साथ ले गए.
दरअसल, राहुल गांधी और पहलवानों के बीच ऐसे समय पर मुलाकात हुई है, जब भारतीय कुश्ती महासंघ विवादों में घिरी हुई है. संजय सिंह को कुश्ती संघ का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन का ऐलान किया. इसे लेकर खेल मंत्रालय ने न सिर्फ कुश्ती संघ की नई संस्था को रद्द कर दिया, बल्कि संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया. संजय सिंह बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं. बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved