img-fluid

उज्जैन का भूसा महाराष्ट्र और राजस्थान भेजने से हुआ दूध महंगा

April 12, 2022

उज्जैन। शहर सहित जिले में गर्मी के दिनों में मवेशियों के चारे के लिए भूसे की पर्याप्त मात्रा है। बावजूद इसके पिछले दिनों दूध व्यवसायियों ने दूध के दाम 4 रुपए लीटर इसकी कमी का हवाला देकर बढ़ा दिए। जबकि जमीनी हकीकत यह है कि उज्जैन में मवेशियों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध है और राजस्थान और महाराष्ट्र में करीब दो गुना महंगा बिकने के कारण इसे ट्रकों में भरकर रोज यहाँ से भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से शहर और जिले के दूध व्यापारियों ने बगैर जिला मूल्या निर्धारण समिति को विश्वास में लिए गर्मी तथा इस सीजन में पशुओं के खाने के उपयोग में आने वाले भूसे की कमी का हवाला देते हुए दूध के दाम 4 रुपए लीटर बढ़ा दिए थे और दूध 1 अप्रैल से 52 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया था।



पड़ताल में यह बात सामने आई कि गर्मी के बावजूद उज्जैन शहर और जिले में कहीं भी मवेशियों के लिए भूसे की कमी नहीं हैं। इसका व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के यहाँ भूसे का पर्याप्त मात्रा में भंडारण है। इस व्यवसाय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिले में मवेशियों के लिए आवश्यक भूसे की खपत के मान से काफी स्टाक है। इस कारण व्यापारियों को यहाँ भूसे के दाम 8 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं, जबकि राजस्थान और महाराष्ट्र में एक किलो भूसे के दाम 14 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं। ऐसे में यहाँ के व्यवसायी भूसा उज्जैन में बेचने की बजाय लगभग दो गुने दाम में इन दोनों राज्यों में भेज रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि उज्जैन जिले से रोजाना भूसे से भरे 80 से 100 ट्रक रोज महाराष्ट्र और राजस्थान दोनों राज्यों में भेजे जा रहे हैं।

कमी हुई तो फिर बढ़ेंगे दूध के दाम, प्रशासन का नियंत्रण नहीं
जानकारों का कहना है कि 8 रुपए किलो का भूसा महाराष्ट्र और राजस्थान में 14 रुपए किलो बेचने की इससे संबंधित व्यवसायियों में होड़ मची हुई है। इसी तरह अगर उज्जैन जिले के मवेशियों के हिस्से का भूसा इन दो राज्यों में जाता रहा तो जल्द ही यहाँ भूसे की किल्लत हो जाएगी और एक बार फिर दूध व्यवसायियों को इसकी कमी का हवाला देकर दूध के दाम बढ़ाने का बहाना मिल जाएगा। जिला प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना होगा।

Share:

सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में क्यों कहा- 'माई लॉर्ड इस पर मीडिया खबरें बनाएगा'

Tue Apr 12 , 2022
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि न्यायाधीश की टिप्पणी पर मीडिया खबरें बनाएगा. दरअसल, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अबू सलेम की जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही थी. इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सलेम के वकील की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved