नई दिल्ली । तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर (Kunnoor) में सैन्य हेलिकॉप्टर (Military helicopter) दुर्घटनाग्रस्त (Crashes) हुआ। बताया जा रहा है कि 11 लोगों की मौत हो गई (11 died) है, जबकि तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल और पायलट सवार थे। जनरल रावत की उपस्थिति की पुष्टि करते हुए, भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, “एक आईएएफ एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे। आज तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।” आर्मी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ ऊटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ऊटी पहुंचने से पहले कुन्नूर में घने जंगल में यह हादसा हुआ, वहीं इंडियन एयरफोर्स की तरफ से जानकारी दी गई कि, IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है। गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों को वेलिंग्टन बेस अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है।
हादसे की खबर के बाद दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानकारी दी। वे संसद में भी इस मामले में बयान देंगे। सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह दुर्घटनाग्रस्त इलाके का दौरा भी कर सकते हैं।
बता दें कि आज शाम को बिपिन रावत एक कार्यक्रम में भाग लेते, जिसमें वो कैडेट्स से बातचीत करने वाले थे। हादसे को लेकर सूत्रों का कहना है कि जनरल बिपिन रावत को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved