नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) में हुए बड़े स्तर पर हिंसक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना (sheikh hasina) ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया है। शेख हसीना का विमान (Plane) भारत (India) के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्थित गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase) पर लैंड हुआ है। शेख हसीना के विमान की रिफ्यूलिंग (Refueling) होगी, इसके बाद वह लंदन जाएंगी।
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना से मुलाकात की. प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और ढाका छोड़ने के कुछ घंटों बाद हसीना आज शाम सी-130 परिवहन विमान से हिंडन एयर बेस पर उतरीं। बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हफ्तों पहले शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन तेज होने के कारण हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और देश से भागना पड़ा।
एयरफोर्स के टॉप सोर्स के मुताबिक, 5:45 बजे शेख हसीना का विमान हिंडन एयरबेस पर उतरा। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना सी-130 ट्रांसपोर्ट विमान से हिंडन एयर बेस पर उतरीं हैं। विमान को भारतीय वायु सेना के C-17 और C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास पार्क किया जाएगा। भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश से लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक विमान की आवाजाही पर भारतीय वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा नजर रखी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, भारत की सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेश से लगी भारतीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर से कॉल साइन AJAX1431 वाले C-130 विमान की निगरानी कर रही थी। बताया गया था कि शेख हसीना और उनके दल के कुछ सदस्य इस विमान में हैं। बांग्लादेश एयरफोर्स का ये विमान झारखंड, बिहार जैसे राज्यों के रास्ते यूपी के गाजियाबाद पहुंचा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved