जम्मू । जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला हुआ है। केसरमुला के चडोरा इलाके में हुए इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और रायफल छिनी गई है । आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला किया था । इस मामले में अभी और जानकारी का इंतजार है।
वहीं दूसरी ओर त्राल अवंतीपूरा के मघामा में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि यहां दो से तीन आतंकी मौजूद हैं, जो लगातार फायरिंग कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved