• img-fluid

    मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में 11 लोगों की मौत – 23 अन्य घायल

  • June 14, 2023


    इम्फाल । मणिपुर के खामलॉक गांव में (Khamlock Village in Manipur) उग्रवादियों के हमले में (In Militant Attack) 11 लोगों की मौत हो गई (11 People Died) और 23 अन्य घायल हो गए (23 Others Injured) । पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।


    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात खामलॉक गांव पर हमला किया और ग्रामीणों पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 25 अन्य घायल हो गये। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों में से दो ने दम तोड़ दिया।
    शवों को इम्फाल के पोरमपात स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के शवगृह में रखा गया है।

    खामलॉक गांव मेइती समुदाय के प्रभाव वाले इम्फाल ईस्ट जिले और आदिवासी बहुल कांगपोकपी जिले की सीमा पर है। खामलॉक में हाल की हिंसा में कई लोगों के मारे जाने के बाद वहां अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इम्फाल ईस्ट और इम्फाल वेस्ट जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों ने मंगलवार रात हुई हिंसा के मद्देनजर कर्फ्यू में दी गई ढील वापस ले ली है। आमतौर पर अभी शाम के 6 बजे से रात के 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जा रही थी।

    मणिपुर में आदिवासी और मेइती समुदायों के बीच 3 मई से हिंसा जारी है। इसमें अब तक 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 350 से ज्यादा घायल हुए हैं। कई घरों, सरकारी और निजी वाहनों तथा संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।

    Share:

    यूक्रेन के ओदेसा में रूस ने रात भर दागीं मिसाइलें, हमले में 6 की मौत, चारों तरफ तबाही का मंजर

    Wed Jun 14 , 2023
    कीव: रूस की सेना ने दक्षिणी यूक्रेनी शहर ओदेसा में रात भर मिसाइलें दागीं. इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई तथा दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी. हमलों से कई मकानों, दुकानों और एक गोदाम को नुकसान पहुंचा है. क्षेत्रीय प्रशासन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved