मुंबई । मिलिंद देवड़ा (Milind Deoda) कांग्रेस छोड़ (Left Congress) एकनाथ शिंदे की शिवसेना (Eknath Shinde’s Shiv Sena) में शामिल हो गए (Joined) । मुंबई के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद एम. देवड़ा ने रविवार को खुद इस खबर को ट्वीट किया, जिससे उनकी राजनीतिक योजनाओं पर चार साल से चली आ रही अटकलें खत्म हो गईं, जो शनिवार देर रात तक खंडन की स्थिति में थीं।
सात बार के सांसद कांग्रेस नेता दिवंगत मुरली एस देवड़ाके बेटे मिलिंद ने कहा, आज मेरी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ है। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के साथ अपने परिवार के 55 साल के रिश्ते को समाप्त कर रहा हूं। उन्होंने कांग्रेस छोड़ने, सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल होने के लिए सभी नेताओं, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के प्रति सबसे पुरानी पार्टी में वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved