नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर समेत (Including Delhi-NCR) उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में (In Some Areas of Uttar Pradesh) बुधवार दोपहर (Wednesday Afternoon) भूकंप के हल्के झटके (Mild Tremors of Earthquake) महसूस किए गए (Were Felt) ।
भूकंप का केंद्र नेपाल में जुमला से 69 किलोमीटर दूर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके से कहीं कोई जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तराखंड और हरियाणा में भी इसके झटके महसूस किए गये।
इधर कुछ महीनों से कई बार उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। पिछले महीने भी राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके लगे थे। हालांकि बुधवार को आए भूकंप का असर कम ही लोगों को महसूस हुआ। कई लोगों को सोशल मीडिया पर इसकी सूचना मिली।
पिछले महीने मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप का कंपन महसूस किया गया था। रिक्टर पैमाने पर उसकी तीव्रता 3.0 मापी गई थी। उसका केंद्र मध्य प्रदेश के इंदौर से करीब 151 किमी दक्षिण-पश्चिम में धार था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved