img-fluid

उत्तराखंड में महसूस किए गए हल्के भूकंप के झटके

June 28, 2021


देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर 3.7 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने पिथौरागढ़ जिले से 55 किमी उत्तर में भूकंप के केंद्र का पता लगाया है। भूकंप दोपहर 12.18 बजे आया।


एनएससी ने कहा कि अक्षांश 30.084 और देशांतर 80.26 पर सतह से 10 किमी की गहराई पर था। शुरू में भूकंप के बाद किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
इस साल 24 मई को उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ से 44 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम में रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था और राज्य के देहरादून, पौड़ी और गढ़वाल जिलों के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए थे। 6 फरवरी, 2017 को उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के पास 16.1 किमी की गहराई पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया।

Share:

नशे में धुत बाइक सवार ने दो बाइक सवारों को मारी ठोकर, दो की हालत गंभीर

Mon Jun 28 , 2021
बिलासपुर ।  खंडोबा बाईपास चौक के पास नशे में धुत्त तेज रफ्तार बाइक सवार ने दो अन्य बाइक सवारों को ठोकर मार दी। इसमें दो बाइक के तीन सवारों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर (bilaspur) रेफर किया गया है। रविवार की शाम बिलासपुर रोड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved