देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर 3.7 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने पिथौरागढ़ जिले से 55 किमी उत्तर में भूकंप के केंद्र का पता लगाया है। भूकंप दोपहर 12.18 बजे आया।
एनएससी ने कहा कि अक्षांश 30.084 और देशांतर 80.26 पर सतह से 10 किमी की गहराई पर था। शुरू में भूकंप के बाद किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
इस साल 24 मई को उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ से 44 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम में रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था और राज्य के देहरादून, पौड़ी और गढ़वाल जिलों के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए थे। 6 फरवरी, 2017 को उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के पास 16.1 किमी की गहराई पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved