• img-fluid

    20 साल बाद रिंग में उतरे माइक टायसन, जेक पॉल के पंच से चित हुए ‘बॉक्सिंग के ब्रैडमैन’

  • November 16, 2024

    एर्लिंगटन (यूएसए). अमेरिका (America) के दिग्गज मुक्केबाज (Boxers) माइक टायसन (Mike Tyson) ने लगभग 20 साल बाद प्रोफेशनल बॉक्सिंग (Boxing) में वापसी की. हालांकि उनकी वापसी यादगार नहीं रही. उन्हें जेक पॉल (Jake Paul) के खिलाफ महामुकाबले में 74-78 से हार का सामना करना पड़ा. जजों ने सर्वसम्मति से जेक को विजेता घोषित किया. टायसन पहले दो राउंड में तो आगे रहे, लेकिन बाकी के छह राउंड में वो पिछड़ गए. जेक और टायसन के बीच उम्र में 30 साल का फासला है. 58 साल के होने के बावजूद टायसन ने अंत तक हार नहीं मनी.

    देखा जाए तो माइक टायसन के प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर की यह सातवीं हार रही. इससे पहले टायसन ने आखिरी प्रोफेशनल मुकाबला साल में 2005 में केविन मैकब्राइड के खिलाफ खेला था, जिसमें भी वो हार गए थे. टायसन और जेक पॉल के बीच का मुकाबला 16 नवंबर (शनिवार) को एर्लिंगटन (USA) के एटी एंड टी स्टेडियम में था.



    ऐसा रहा दोनों के बीच का महामुकाबला
    माइक टाइसन और जेक पॉल के बीच ये हैवीवेट मुकाबला आठ राउंड का था. पहले राउंड को माइक टायसन ने 10-9 से अपने नाम किया. दूसरे राउंड में भी उन्हें 10-9 से जीत मिली है. तीसरे राउंड में जेक पॉल ने वापसी की और कुछ सॉलिड पंच जडे. तीसरा राउंड जेक पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया. फिर चौथा राउंड भी 10-9 से पॉल के पक्ष में रहा. चौथे राउंड के बाद स्कोर बराबरी (38-38) था.

    पांचवे राउंड में माइक टायसन को पॉल के ओवरहैंड पंच से चेहरे पर जोरदार चोट लगी, जिससे उनका मोमेंटम पूरी तरह टूट गया. पांचवां राउंड जेक पॉल ने अपने नाम किया और मुकाबले में बढ़त ले ली. फिर छठा, सातवां एवं आठवां राउंड भी पॉल ने अपने नाम किया. इस मुकाबले से माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर (लगभग 169 करोड़ रुपये) मिले. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी जेक पॉल को कथित तौर पर 40 मिलियन डॉलर (लगभग 338 करोड़ रुपये) मिले.

    माइक टायसन ने इस मुकाबले से पहले तक एक प्रोफेशनल बॉक्सर के रूप में 50 मुकाबलों में जीत हासिल की थी. जबकि उन्हें केवल छह में हार मिली. साल 1987 में टायसन ने सबसे कम उम्र में हैवीवेट चैम्पियन बनने की उपलब्धि हासिल कर ली. तब वह महज 20 साल के थे. खास बात यह रही कि टायसन ने 44 मुकाबले नॉकआउट के जरिए जीते. वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर से प्रोफेशनल बॉक्सर बने हैं. उन्होंने साल 2020 में प्रोफेशनल बॉक्सिंग शुरू की. पॉल ने इस मुकाबले को मिलाकर 12 में से 11 मैच जीते हैं.

    नीरज गोयत ने हासिल की धांसू जीत
    माइक टायसन और जेक पॉल के बीच मुकाबले से पहले भारत के नीरज गोयत का जलवा देखने को मिला. नीरज गोयत ने ब्राजील के विंडरसन न्यून्स को छह राउंड के सुपर मिडिलवेट मुकाबले में 60-54 से हराया. नीरज ने शुरुआती राउंड से ही विंडरसन पर दबदबा कायम रखा. नीरज गोयत भारत के हरियाणा राज्य से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने अपने करियर में कई अवॉर्ड्स जीते हैं. नीरज साल 2015, 2016 और 2017 में WBC एशियन चैम्पियन रह चुके हैं. नीरज गोयत WBC रैंकिंग में जगह बनाने पहले भारतीय बॉक्सर हैं. नीरज ने अब तक प्रोफेशनल बॉक्सिंग में 18 मुकाबले जीते हैं, जबकि चार में उन्हें हार मिली.

    माइकल जेरार्ड टायसन का जन्म 30 जून 1966 को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में हुआ था. बचपन से ही माइक टायसन काफी शरारती स्वभाव के थे. तोतले जुबान की वजह से कुछ लोग टायसन का मजाक उड़ाते थे, तो टाइसन ऐसे लोगों से झगड़ पड़ते थे. माइक टायसन की शरारतों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 13 साल की उम्र तक वह 38 बार अरेस्ट हुए.

    माइक टायसन साल 1981 और 1982 के जूनियर ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करने में सफल रहे. फिर 1984 में टायसन ने न्यूयॉर्क में आयोजित नेशन गोल्डन ग्लव्स में जोनाथन लिटा को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसके धीरे-धीरे माइक टायसन ने बॉक्सिंग में अपना वर्चस्व स्थापित करना शुरू कर दिया. साल 1985 में महज 18 साल की उम्र में टायसन ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग की शुरुआत की थी.

    विवादों में भी रह चुके हैं माइक टायसन
    बॉक्सिंग के साथ-साथ माइक टायसन विवादों में लगातार बने रहे. साल 1992 में माइक टायसन को बलात्कार का दोषी ठहराया गया था और छह साल जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि उन्हें तीन साल बाद ही पैरोल पर रिहा कर दिया गया था. साल 1997 में एक मैच के दौरान टायसन ने गुस्से में विपक्षी बॉक्सर इवांडर हॉलीफील्ड का कान काट लिया था. टायसन ने हॉलीफील्ड के दाएं कान को इतने जोर से काटा था कि उसका कुछ पार्ट कटकर बॉक्सिंग रिंग में ही गिर गया था.

    माइक टायसन की निजी जिंदगी उतनी कामयाब नहीं रही है. माइक टायसन ने अबतक तीन बार शादी की है और वह आठ बच्चों के पिता बने. उन्होंने पहली बार 1988 में अभिनेत्री रॉबिन गिवेंस से शादी की लेकिन एक साल में दोनों की शादी टूट गई. फिर टायसन ने साल 1997 पेशे से डॉक्टर मोनिका टर्नर के साथ सात फेरे लिए. बाद में 2003 में टायसन ने मोनिका से भी रिश्ता तोड़ लिया. साल 2009 में टायसन ने एल. स्पाइसर से शादी की जो अबतक कायम है. बॉक्सिंग रिंग में शानदार प्रदर्शन के चलते टाइसन को आयरन माइक’, ‘किड डायनामाइट’ और ‘द बैडेस्ट मैन ऑन द प्लैनेट’ जैसे निकनेम भी मिले.

    Share:

    काश! पुलिस वहां भागकर जाती...

    Sat Nov 16 , 2024
    सडक़ चलते परिचितों ने इंदौर की एक बच्ची को बहला-फुसलाकर गुजरात के जामनगर में महज 5 लाख रुपए में बेच दिया… कई बार शोषण झेलने के बाद भागकर आई बच्ची की रिपोर्ट पर उसे बेचने वाले दंपति पर कार्रवाई की गई… हाल ही में हुई यह घटना खबर बनी, लेकिन कोई खबरदार नहीं हुआ, क्योंकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved