नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को माइक विवाद पर विपक्ष की बोलती बंद कर दी. कांग्रेस सांसद के सहारे ही लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधा. सदन में माइक बंद किए जाने के आरोपों पर ओम बिरला ने आसन पर बैठा व्यक्ति माइक नियंत्रित नहीं करता. अध्यक्ष के अलावा सभापति पैनल के सदस्य भी आसन पर बैठते हैं. सभापति पैनल में सभी दलों के सदस्य होते हैं. कांग्रेस के के. सुरेश भी सभापति पैनल के सदस्य हैं. उन्होंने भी कहा कि आसन पर बैठे व्यक्ति का माइक पर नियंत्रण नहीं होता. लोकसभा के अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को हिदायत दी कि अनर्गल आरोपों से बचें. उन्होंने कहा कि आसन की एक मर्यादा होती है. उसे बनाकर रखना सभी सदस्यों का दायित्व है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved