img-fluid

आमिर खान के लिए बुक सुइट रूम को मीका सिंह ने समझ लिया था अपना, फिर किया रियेक्ट

December 30, 2024

मुंबई। मीका सिंह (Mika Singh) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर मानें जाते हैं। उन्होंने सलमान, शाहरुख़ खान (Salman, Shahrukh Khan) समेत इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स के लिए गाने गाए हैं। हाल में मीका ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए कई अनजान किस्से शेयर किए। सिंगर ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पहले वर्ल्ड टूर के दौरान आमिर खान के लिए आई गाड़ी और उनके सुइट रूम का इस्तेमाल कर लिया था। लेकिन इसके बाद भी आमिर उनके साथ विनम्रता से पेश आए।

मीका हाल में यूट्यूब चैनल कड़क पर पहुंचे थे। यहां बातचीत के दौरान सिंगर ने कहा ‘मुझे 1999 में वर्ल्ड टूर ऑफर किया गया था। इस टूर में ऐश्वर्या राय, आमिर खान, रानी मुखर्जी और ट्विंकल खन्ना भी शामिल थीं। मैं इंडस्ट्री में उस समय नया था और मुझे आमिर के साथ गाने का मौका मिल रहा था। तब मेर पास ज्यादा जानकारी नहीं थी। जब हम USA में टूर कर करने एयरपोर्ट से बाहर आए और मैंने देखा एक लिमोजीन कार पार्क है, मैंने सुनिधि चौहान और उनके पिता से कार में बैठने को कहा और होटल तक पहुंच गए। बाद में पता चला कि वो कार आमिर खान के लिए थी।



आमिर खान
मीका ने सिर्फ आमिर के लिए आई कार ही नहीं बल्कि उनके लिए बुक किए गए होटल के कमरे पर भी गलती से कब्ज़ा कर लिया था। मीका आगे बताते हैं ‘आमिर बहुत प्यारे हैं। कुछ देर बाद आमिर आए और उनका दरवाजा खटखटाया। मैंने दरवाजा खोला और मुझसे पूछा कि ये मेरा कमरा है। मैंने कॉंफिडेंट के साथ जवाब दिया ‘हां’। उन्होंने हंगामा नहीं किया और दूसरे कमरे में चले गए। इस पूरे समय आमिर बहुत ही विनम्र रहे।’ ये वो दौर था जब मीका फिल्म इंडस्ट्री में नए थे। ऐसे में आमिर ने उनकी इन गलतियों को इग्नोर करते रहे।

Share:

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Dec 30 , 2024
खाने-पीने में कांग्रेसी भाजपाई भाई-भाई बात खाने-पीने की हो तो कांग्रेसी (Congressman) और भाजपाई (BJP) एकसाथ खड़े रहते नजर आते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब मेघदूत चौपाटी (Meghdoot Chowpatty) की दुकानों को लेकर दोनों ही दल के स्थानीय नेता एक सुर में नजर आए। जब उन्हें फिर से वहां ठेले लगाने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved