img-fluid

बिन बुलाए शादी में अचानक पहुंचे मीका सिंह, सिंगर से माइक लेकर शुरू कर दिया गाना, वीडियो वायरल

December 27, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Bollywood singer Mika Singh) ने कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है. उनके गानों को बहुत पसंद किया जाता है. हाल ही में वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इसकी वजह है कि उनका एक शादी (Marriage) में जाना. हां, कुछ ऐसा ही किया है मीका सिंह (Mika Singh) ने. उन्होंने खुद इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.



वीडियो में देखा जा सकता है कि मीका सिंह (Mika Singh) स्टेज पर चढ़ते हैं और सिंगर से माइक लेकर गाना शुरू(Singer starts singing with mic) कर देते हैं. इस दौरान वह ‘सावन में लग गई आग’ गाना गाकर समां बांध देते हैं. मेहमान शादी में अचानक मीका सिंह (Mika Singh) को देखकर हैरान रह जाते हैं और फिर उन्हें गाता हुए देख मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. परफॉर्मेंस के बाद मीका सिंह (Mika Singh) कहते हैं, वेडिंग क्रैश (wedding crash) करके आया हूं, अनइनवाइटेड हूं, लेकिन उम्मीद है कि आप लोगों ने एंजॉय किया होगा.
इसके बाद मीका सिंह (Mika Singh) बगल में खड़ी सिंगर को लेकर बोलते हैं, मैंने अभी-अभी इस लड़की (सिंगर) को देखा है. ये बहुत खूबसूरत है. मैं इनसे ‘सारे गा मा पा पर’ मिला था. मैंने सोचा कि मैं इन्हें हाय बोल दूं. इसके बाद वह बताते है कि उनके साथ राहुल वैद्य भी हैं. मीका के इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है. फैंस कमेंट कर रिएक्शंस दे रहे हैं.
मीका सिंह (Mika Singh) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एक फैन ने लिखा, यह मेरा फेवरेट सॉन्ग है और आप मेरे फेवरेट हैं. आपने रॉक कर दिया. दूसरे ने कमेंट किया, वाह शानदार. एक और फैन ने लिखा, जब भी मैं शादी करूंगा और इसी तरह करना. मालूम हो कि ‘सावन में लग गई आग’ मीका सिंह के पॉपुलर गानों में से एक है. 1998 में रिलीज हुए इस गाने को मीका ने साल 2008 में रीक्रिएट किया था. हाल ही में यह गाना ‘इंदू की जवानी’ फिल्म में नए वर्जन में सुनने को मिला.

Share:

हरियाणा : दो संदिग्ध व्‍यक्तियों ने तोड़ी 173 साल पुरानी जीसस की मूर्ति, घटना सीसीटीवी में कैद

Mon Dec 27 , 2021
चंडीगढ़ । हरियाणा (Haryana) के अंबाला में रविवार को ईसा मसीह की मूर्ति (statue of jesus christ) को तोड़ दिया गया. ये मूर्ति ब्रिटिश काल (British Era) में बने होली रिडीमर चर्च के प्रवेश द्वार पर लगी थी. चर्च के पादरी फादर पैट्रस मुंडु ने कहा, ‘ये चर्च सदियों पुराना है और इसका ऐतिहासिक महत्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved