मुंबई। दिग्गज प्लेबैक सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने विवादित बयान देने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) को जमकर लताड़ा है। मीका सिंह ने जहां एक तरफ रणवीर को खरी खोटी सुनाई वहीं दूसरी तरफ ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ जैसा शो चलाने वाले समय रैना को भी घेरा। रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) ने माता-पिता के साथ सेक्स को लेकर घटिया बयान दिया था जिसके चलते वह लीगल मामले में फंस चुके हैं, और साथ ही इंटरनेट पर भी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। मीका सिंह ने इस शो, और इसके कॉन्टेंट को वाहियात बताया और कंटेस्टेंट्स की भाषा को लेकर अपूर्व मुखीजा को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया।
“वो आपको बहुत सारा पैसा देते हैं और…”
मीका सिंह ने एक वीडियो में कहा, “रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को लेकर जो विवाद चल रहा है, मैंने वो एपिसोड देखा है। यह वाकई बहुत ही घटिया है। अजीब-अजीब गालियां दी जा रही हैं और इस दौरान वहां बैठी पब्लिक हंस रही है।” मीका सिंह ने साफ किया कि उन्हें शो के होस्ट से कोई दिक्कत नहीं है। सिंगर ने उन सेलेब्रिटीज पर सवाल उठाया जो बतौर जज या गेस्ट इस शो पर पहुंचते हैं। मीका सिंह ने कहा, “वो आपको बहुत सारा पैसा देते हैं और आप बस कूदकर वहां पहुंच जाते हो?”
माफी के बाद भी नहीं थम रहा यह तूफान
मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लगाम लगाए जाने की जरूरत है। साथ ही सिंगर ने युवा पीढ़ी से गालियों और अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही। बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया के जिस बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है, उसके कुछ ही वक्त बाद यूट्यूबर ने इसके लिए यह कहते हुए माफी मांग ली थी कि वो इस मामले में कोई सफाई नहीं देंगे। यूट्यूबर ने कहा कि वो उस टाइप के आदमी नहीं हैं जिनकी कॉमेडी पर बहुत अच्छी पकड़ हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved