कोलकाता। कूचबिहार साउथ के विधायक मिहिर गोस्वामी ने कहा है कि वह तृणमूल छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने गुरुवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि वह तृणमूल से सभी संबंधों को खत्म करना चाहते हैं। मिहिर की टिप्पणी से स्पष्ट है कि भले ही मंत्री रवींद्रनाथ घोष उनके घर गए, लेकिन बर्फ गली नहीं है।
मिहिर ने फेसबुक पर लिखा कि पिछले दस वर्षों से पार्टी में बार-बार उपेक्षित और अपमानित हुआ हूं लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने चुप्पी साधे रखी। मेरे धीरज की सीमा खत्म है, जिस पार्टी में मैं 22 साल पहले शामिल हुआ था, आज वह पार्टी नहीं है। इस टीम में मेरा कोई स्थान नहीं है। इसलिए आज मैं इस तृणमूल कांग्रेस के साथ सभी संबंधों को अलग करना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे लंबे समय के दोस्त और शुभचिंतक मुझे माफ कर देंगे।
मिहिर ने पार्टी के खिलाफ विद्रोह की घोषणा करते हुए तीन अक्टूबर को तृणमूल के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से उनके भाजपा में शामिल होने की अफवाहें फैल रही हैं। दुर्गा पूजा के बाद, तृणमूल नेता मिहिर से मिलने के लिए उनके घर गए, लेकिन उन्होंने मुलाकात नहीं की। लेकिन उन्होंने भाजपा सांसद निशीथ अधिकारी से मुलाकात की। हाल ही में, कूचबिहार के मंत्री और तृणमूल नेता रवींद्रनाथ घोष ने फिर से उनके घर का दौरा किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि मिहिरदा तृणमूल में रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved