img-fluid

Migration Report: इस साल 6500 अमीर भारतीय छोड़ देंगे देश, चीन के हालात ज्यादा बुरे

September 23, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। हर साल लाखों लोग (Millions of people) बेहतर रोजगार (better employment) के लिए विदेश (abroad) जाते हैं. लेकिन इन सबके बीच सैकड़ों ऐसे अमीर लोग (Rich people moving) हैं, जो हर साल देश छोड़कर विदेश में बस जाते हैं. वैसे अमीर लोगों का विदेश जाकर बसना (settling abroad) कोई नई बात नहीं है।

एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इस साल भी बड़े पैमाने पर अमीर भारतीय (Rich Indians) देश छोड़ (leave the country) सकते हैं. वैसे सबसे ज्यादा इस साल चीन से करोड़पति दूसरे देश में जाकर बसेंगे. भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। ऐसे में भारत के लिए थोड़ा चिंता का विषय है कि आखिर करोड़पति देश क्यों छोड़ रहे हैं।

हेनले प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2023 के मुताबिक 2023 में 6500 हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स यानी HNI देश छोड़कर जा सकते हैं. हालांकि ये संख्या पिछले साल से कम है, जब साढ़े 7 हजार HNI भारत छोड़कर गए थे।


2022 में 7500 भारतीयों ने छोड़ा देश
दुनियाभर में वेल्थ और इन्वेस्टमेंट माइग्रेशन पर नजर रखने वाली हेनले की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने देश को छोड़कर दूसरे देशों में अपना आशियाना बनाने वालों में सबसे ज्यादा तादाद चीन की है, जहां से इस साल 13500 अमीरों के पलायन का अनुमान है. जबकि पिछले साल 10,800 अमीर चीन छोड़कर दूसरे देश में जाकर बस गए थे।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ब्रिटेन है, जहां से इस साल 3200 करोड़पतियों के देश छोड़ने का अनुमान है. वहीं रूस से 3 हजार हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल के दूसरे देशों में जाने का अनुमान है और ये इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

दुनियाभर में अमीरों के पलायन का ट्रेंड
हालांकि ज्यादातर जानकारों का मानना है कि करोड़पतियों का देश छोड़ना कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है. इसके पीछे दलील है कि 2031 तक करोड़पतियों की आबादी लगभग 80 फीसदी तक बढ़ सकती है. इस दौरान भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते वेल्थ मार्केट में से एक होगा. इसके साथ ही देश में फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक्नोलॉजी और फार्मा सेक्टर से सबसे ज्यादा करोड़पति निकलेंगे. ऐसे में भारत के लिहाज से ये नंबर 2022 में कम हो जाना एक बड़ी राहत की खबर है।

अमीर लोग क्यों छोड़ते हैं अपना देश?
ये सवाल तो खड़ा होता ही है कि आखिर अमीर लोग अपना देश छोड़कर क्यों चले जाते हैं. दरअसल, भारत में टैक्स से जुड़े नियमों में जटिलताओं के चलते हर साल हजारों अमीर लोग देश छोड़कर चले जाते हैं. दुनियाभर के अमीरों को ऑस्ट्रेलिया, दुबई और सिंगापुर जैसी जगहें सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं क्योंकि अमीर उस देश में जाना पसंद करते हैं, जहां टैक्स से जुड़े नियम लचीले हों।

इस रिपोर्ट के अनुसार यूके, रूस, ब्राजील, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, जापान, वियतनाम, नाइजीरिया से भी पिछले साल के मुकाबले ज्यादा अमीर पलायन करेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया, यूएई, सिंगापुर, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, कनाडा, ग्रीस, फ्रांस, पुर्तगाल, न्यूजीलैंड और इटली में पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक विदेशी अमीर जाकर बस सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया सबसे पसंदीदा जगह
करोड़पतियों के लिए ऑस्ट्रेलिया सबसे पसंदीदा जगह होने की कई खास बातें हैं. ऑस्ट्रेलिया का मौसम, समुद्र तट, सेफ्टी एंड सिक्युरिटी, बेहतर हेल्थ सिस्टम, क्वालिटी ऑफ लाइफ, बेहतर एजुकेशन के अवसर, आसान टैक्स प्रणाली और अच्छी अर्थव्यवस्था होने की वजह से अधिकतर अमीर लोग ऑस्ट्रेलिया में बसना पसंद करते हैं।

Share:

NATO भारत पर नहीं बनाएगा दबाव, निज्जर की हत्‍या को लेकर कनाडा को दिया एक अहम संदेश

Sat Sep 23 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar) की हत्या (killing) को लेकर भारत और कनाडा (India and Canada) विवादों में उलझे हुए हैं। इस बीच नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) में अमेरिकी स्थायी प्रतिनिधि जूलियन स्मिथ (Julian Smith) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नाटो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved