img-fluid

प्रवासी अभी घर भी नहीं पहुंचे और डिवाइडर का रंग उडऩे लगा

January 17, 2023

इंदौर को ऐसा सजाया था स्वागत में
बापट चौराहे से लेकर कन्वेंशन सेंटर तक सेन्ट्रल डिवाइडर पर किए गए कलर पर आने लगी पपड़ी, सफेद होने लगे डिवाइडर
इंदौर।  10 जनवरी को समाप्त हुए प्रवासी सम्मेलन (Pravasi Sammelan) के बाद अभी प्रवासी भारतीय (Pravasi Bhartiya) ठीक से अपने घर भी नहीं पहुंच पाए होंगे कि उनके स्वागत में किया गया सौन्दर्यीकरण (Beautification) अब बदसूरती में बदल रहा है। आयोजन स्थल के पास ही ताबड़तोड़ बनाए गए डिवाइडर और उस पर की गई कलाकारी के रंग अब उडऩे लगे हैं।


प्रवासी भारतीयों के स्वागत और उन्हें रिझाने के लिए नगर निगम (Municipal Corporation) ने शहर में सौन्दर्यीकरण के कार्यों की बाढ़ ला दी थी। 8 से 10 जनवरी तक हुए प्रवासी सम्मेलन का आज सातवां दिन है, लेकिन सम्मेलन स्थल के आसपास ही जो सौन्दर्यीकरण किया गया था, वह अब बदसूरती में बदलने लगा है। बापट चौराहे से लेकर कन्वेंशन सेंटर को तो निगम ने ऐसा सजा दिया था कि मानो विदेश में ही आ गए हों, लेकिन अब डिवाइडर पर की गई कलाकारी और उस पर लगे रंग उडऩे लगे हैं। अधिकांश जगह डिवाइडर सफेद होने लगे हैं और वहां रंगों की पपडिय़ां निकलने लगी हैं, जिस कारण वहां भद्दे दाग दिखने लगे हैं। यही नहीं सडक़ों पर की गई मार्किंग का रंग भी उडऩे लगा है। कुछ जगहों पर निगम ने पेड़ भी लगवाए थे, जिनका रखरखाव नहीं होने के कारण वे अब सूखने लगे हैं। ऐसे में निगम द्वारा किए गए सौन्दर्यीकरण के कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।

Share:

पैदा होते ही गोविंदा को बेटा मानने से इनकार कर बैठे थे पिता अरुण, जानें क्या थी वजह

Tue Jan 17 , 2023
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री ने इस देश को कई सारे कलाकार दिए हैं, इसी लिस्ट में शामिल हैं अरुण कुमार अहूजा, जिन्हें गोविंदा के पिता के रूप में भी जाना जाता है। गोविंदा के पिता अरुण एक्टर थे और मां सिंगर, लेकिन गोविंदा के जन्म से कुछ समय पहले ही मां-बाप के बीच दूरियां बढ़ गईं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved