• img-fluid

    लोकायुक्त और हनीट्रैप में जांच के घेरे में थे एमआईजी टीआई

  • July 14, 2023

    इन्दौर। गुंडे पर कार्रवाई नहीं करने के मामले में लाइन भेजे गए एमआईजी टीआई शुरू से ही जांच के घेरे में रहे हैं। लोकायुक्त ने जब थाने के दो जवानों को ट्रैप किया था इस मामले में भी लोकायुक्त की जांच के वे घेरे में थे।

    एमआईजी थाने में पदस्थ टीआई अजय वर्मा को कल लाइन अटैच कर दिया गया। हालांकि इसके बाद भी थाने के स्टाफ ने उनका हार और पुष्प से स्वागत किया था। लेकिन जब से ये थाने पर पदस्थ हुए थे, तब से ही अफसरों के निशाने पर थे। लोकायुक्त ने एक साल पहले एक महिला से एक लाख की रिश्वत लेने के मामले में दो जवानों के खिलाफ केस दर्ज किया था। हालांकि यह ट्रैप फेल हो गया था।


    जवानों ने चलती गाड़ी में महिला से बैग में रुपए रखवाए थे और लोकायुक्त की टीम उनको पकड़ती इसके पहले भाग गए थे, लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में वे कैद हो गए थे और लोकायुक्त ने उनको आरोपी बनाया था। बाद में जांच में एक एसआई पर भी केस दर्ज किया गया था। एसआई ने महिला को जवानों से बात करने भेजा था, जबकि महिला टीआई से मिली थी।

    टीआई ने उसे एसआई के पास भेजा था। इस मामले में टीआई लोकायुक्त की जांच के घेरे में थे, लेकिन तब बच गए थे। इसके बाद एमआईजी थाना क्षेत्र में श्रीनगर के एक व्यापारी को एक युवती ने जाल में फंसाया था और उससे लाखों रुपए ले लिए थे। इस मामले में बाद में व्यापारी की शिकायत पर युवती को पकड़ा गया था। इसमें भी टीआई की भूमिका जांच के घेरे में थी, लेकिन वे फिर बच निकले थे, लेकिन अब एक गुंडे पर कार्रवाई नहीं करने के चलते लाइन भेज दिए गए।

    Share:

    रीवा मे शुरू हुई प्राइवेट किसान उत्पादक इकाई

    Fri Jul 14 , 2023
    मायरा फ़ूड प्रोसेसिंग इकाई, शुरआत हुई दूध की प्रोसेसिंग रीवा| रीवा के महसुआ गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्ति सौरव तिवारी ने शुरू की किसान उत्पादक कम्पनी सौरव जी ने बताया की प्रायः हमारी ग्रामीण व्यवस्था बिचौलियों और दलालो के आस पास घूमती नजर आती है सरकार वा सरकारी नुमाइंदे उत्पादक को सीधे बाजार से जोड़ने मे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved