• img-fluid

    पंजाब के मोगा में क्रैश हुआ MIG 21, पायलट की मौत

  • May 21, 2021


    मोगा। राजस्थान के सूरतगढ़ से उड़ान भरने वाला एक फाइटर जेट मिग 21 (MIG 21) पंजाब के मोगा (Mogha) में देर रात करीब एक बजे क्रैश हो गया। बताया जा रहा है ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये विमान क्रैश (Crash) हो गया। क्रैश होने पर विमान आग के शोलों में तब्दील हो गया। शुक्रवार सुबह पायलट अभिनव का शव बरामद किया गया है। अब इस हादसे के जांच के आदेश दिए गए हैं।
    इंडियन एयरफोर्स के अफसरों का कहना है कि मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात एक बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया। मौके पर प्रशासन और सेना के आला अफसर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है।



    आपको बता दें कि एक जमाने में भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) में फाइटर जेट मिग-21 विमान की रीढ़ माने जाते थे। अब इसके सिर्फ चार स्क्वॉड्रन बचे हुए हैं। इनकी देखभाल और अपग्रेड के बावजूद अब ये विमान न तो जंग के लिए और न ही उड़ान के लिए किसी भी तरीके से फिट हैं। आपको याची तरह से याद होगा कैसे बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद मिग-21 बाइसन विमान ने पाकिस्तानी (Pakistan) लड़ाकू विमानों के छक्के छुड़ा दिए थे।
    हालांकि, लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे मिग-21 विमानों के कारण भारतीय वायु सेना ने अपने कीमती पायलट्स खो दिए हैं, अब इन विमानों कि जगह दूसरे बेहतर तकनीक वाले विमान लाने का वक्त आ गया है। वायुसेना 1960 से मिग-21 विमानों का इस्तेमाल कर रही है।

    Share:

    डूबा बार्ज पी-305 जहाज: यदि कैप्टन ने चेतावनी मान ली होती तो बच जाती 49 लोगों की जान

    Fri May 21 , 2021
    मुंबई। मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में चक्रवात ताउते (Cyclone Tauktae) के दौरान डूबे बार्ज पी-305(Barge P-305) के मुख्य इंजीनियर रहमान शेख (Chief Engineer Rehman Sheikh)ने आरोप लगाया कि बार्ज (Barge) के कैप्टन ने चक्रवात की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया, जिस वजह से चालक दल के कम से कम 49 सदस्यों की मौत हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved