• img-fluid

    आधी रात जमकर चले लात घूसे और पत्थर

  • February 19, 2021

    • डाक्टर और भानपुर के रहवासियों के बीच बवाल
    • सूचना पर पहुंचे आरक्षक पर कार चढ़ी, गंभीर रूप से जख्मी

    भोपाल। भानपुर स्थित गोलंबर चौराहा पर बीती रात पिपुल्स मेडिकल कॉलेज के जूनियर डाक्टर और स्थानीय रहवासियों के बीच बवाल हो गया। दोनों ओर से मारपीट और पत्थरबाजी की गई। जिसकी सूचना डायल 100 पर पुलिस को मिली। सूचना के बाद मिनी एफआरवी पर सवार होकर दो आरक्षक घटना स्थल पहुंचे। इस दौरान पुलिस को देख एक डाक्टर ने कार से भागने का प्रयास किया। रिवर्स करते समय डाक्टर की कार का टायर आरक्षक के पांव पर चढ़ गया। जिससे उसके पांव में फ्रेक्चर आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर चोट पहुंचने का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरा मामला एक डाक्टर की शिकायत पर भानपुर के तीन युवकों के खिलाफ दर्ज किया गया है। मारपीट के मामले में एक युवक की गिरफ्तारी कर ली गई। अन्य की तलाश की जा रही है। टीआई अनिल सिंह मोर्य के अनुसार डाक्टर रुपेश वियानी पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में डाक्टर हैं। वहीं आशु सक्सेना,रोहित पंडित और अमित पाल भानपुर में रहते हैं। तीनों अपने साथियों के साथ अकसर देर रात चाय पीने के लिए पीपुल्स की कैंटीम में चाय पीने चले जाया करते थे। बीती देर रात भी वह चाय पीने कैंटीन गए। वहां उन्होंने कैंटीन के बाहर अपनी कार पार्क की थी। कुछ देर में वहीं डाक्टर रुपेश वियानी पहुंचे। जहां गाड़ी पार्क करने की जगाह नहीं थी। उन्होंने आरोपियों से उनकी गाड़ी हटाने को कहा तो आरोपियों ने उनके साथ बदसलूकी। जिस पर अमित के अन्य साथी एकत्र हो गए और आरोपियों को कॉलेज कैंपस से खदेड़ दिया। कुछ देर बाद रुपेश निजी कार्य से अस्पताल परिसर से बाहर निकले। गोलंबर चौराहा पर बदमाशों ने फरियादी को रोका और उनके साथ मारपीट कर दी। बदले में डाक्टर ने अपने कॉलेज में कॉल कर अन्य साथी डाक्टरों को बुला लिया। दोनों ओर से दर्जनों लोग आमने सामने हो गए और एक दूसरे पर पत्थरबाजी की। इससे क्षेत्र में तनाव के हालात बन गए। किसी ने डायल 100 पर कॉल कर मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद में मिनी एफआरवी से दो आरक्षक मौके पर पहुंचे।

    कार रिवर्स करते समय दबा आरक्षक
    पुलिस के मौके पर पहुंचते ही उपद्रवी भागने का प्रयास करने लगे। अफरा-तफरी के बीच कार क्रमांक यूपी 55 एच 9657 के चालक ने गाड़ी को रिवर्स किया। इससे पीछे खड़ा आरक्षक कार की चपेट में आने के बाद गिर गया। कार उसके पांव पर चढ़ती हुई गुजरी, जिससे उसके पांव में फ्रेक्चर के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई हैं। उसका अपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। टीआई का कहना है कि डाक्टर रुपेश वियानी की शिकायत पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी आशु सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया गया है। रोहित और अमित सहित अन्य की तलाश की जा रही है। वहीं टक्कर मारने वाली वेगन आर कार को जब्त कर लिय गया है।

     

    Share:

    बीडीए: 15 दिन में पजेशन नहीं लिया तो निरस्त होगा घरौंदा में आवंटन

    Fri Feb 19 , 2021
    भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना गौरीशंकर कौशल बर्रई (घरौंदा) परिसर के हितग्राहियों को प्रकोष्ठों का आवंटन किया जा चुका है। जिसमें से 1542 हितग्राहियों द्वारा लीज डीड निष्पादित करा ली गई है उनको अधिपत्य भी प्राधिकरण से प्राप्त करने हेतु पत्र जारी किये जा चुके हैं किन्तु अभी तक आवंटियों द्वारा आधिपत्य प्राप्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved