व्‍यापार

माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों को देगी 117 करोड़ रुपये का भुगतान, जानें वजह

सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों के साथ भेदभाव करने के मामले को निपटाने के लिए 1.44 करोड़ डॉलर (117 करोड़ रुपये) का भुगतान करने को तैयार हो गई है। कैलिफोर्निया के नागरिक अधिकार विभाग ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

मामले की जांच कैलिफोर्निया एजेंसी ने 2020 में शुरू की थी। सांता क्लारा काउंटी की अदालत में फैसला आने के बाद माइक्रोसॉफ्ट भुगतान करने को तैयार हुई। आगे भेदभाव न होने पाए इसके लिए एक स्वतंत्र एजेंसी निगरानी रखेगी।


दरअसल, जिन कर्मचारियों ने गर्भावस्था, दिव्यांगता, बीमारी परिवार के सदस्य की देखभाल व अन्य कारणों के लिए छुट्टी ली तो कंपनी ने उन्हें कम बोनस दिया। साथ ही उनकी समीक्षा के दौरान उन्हें कमतर दिखाया गया। इसके चलते कई कर्मचारियों को न तो वेतन बढ़ा और न ही पदोन्नति की गई।

Share:

Next Post

MP: इस मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनने पर नहीं कर सकेंगे दर्शन, गाइडलाइन जारी

Thu Jul 4 , 2024
आगर मालवा (Agar Malwa)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा जिले (Agar Malwa district) से बड़ी खबर है. यहां के नलखेड़ा (Nalkheda) में स्थित मां बगलामुखी के मंदिर (Temple of Maa Baglamukhi) में अब आप कुछ भी पहनकर गर्भ गृह में एंट्री (Entry sanctum sanctorum) नहीं कर सकते. अगर आपको मां के दर्शन करने […]