• img-fluid

    Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट ने की-बोर्ड में दिया नया AI चैटबॉट बटन

  • January 05, 2024

    वाशिंगटन (Washington) । कंप्यूटर निर्माता कंपनियों को यह बटन अपने की-बोर्ड में देने को कहा गया है। करीब तीन दशक से कंपनी ने विंडोज आधारित की-बोर्ड में बड़े बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन अब नया एआई चैटबॉट बटन दायें हाथ पर मौजूद कंट्रोल बटन (सीटीआरएल) की जगह दिया जाएगा।



    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का बढ़ता उपयोग देख टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने की-बोर्ड में एआई बटन की व्यवस्था की है। इसे माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज पर चलने वाले सभी नये पर्सनल कंप्यूटर में दिया जाएगा। कंप्यूटर निर्माता कंपनियों को यह बटन अपने की-बोर्ड में देने को कहा गया है। करीब तीन दशक से कंपनी ने विंडोज आधारित की-बोर्ड में बड़े बदलाव नहीं किए हैं। लेकिन अब नया एआई चैटबॉट बटन दायें हाथ पर मौजूद कंट्रोल बटन (सीटीआरएल) की जगह दिया जाएगा।

    इसे की-बोर्ड में सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है। यह बटन को-पायलट कहा जा रहा है, जो कंपनी की एआई तकनीक पर आधारित चैटबॉट उपयोग करने की सहूलियत देगा। माइक्रोसॉफ्ट इस पहल के जरिये ओपनएआई से भी मुकाबले में आगे निकलने का प्रयास कर रही है, जो काफी लोकप्रिय हो रहा है।

    Share:

    PM मोदी जुबिन नौटियाल और मनोज मुंतशिर का यह राम भजन सुन मंत्रमुग्ध हुए, पोस्ट साझा कर की तारीफ

    Fri Jan 5 , 2024
    डेस्क। अयोध्या (Aayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन की तैयारियां धूम धाम से की जा रही हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Dignity of life) का कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल होंगे। पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस बीच अब पीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved