• img-fluid

    बजट स्मार्टफोन यूजर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया आउटलुक लाइट ऐप

  • August 03, 2022


    नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट ने बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए आउटलुक ऐप लॉन्च किया है. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक लाइट के रूप में डब किया गया ऐप सिर्फ 5 एमबी का है और इसे सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर चलने के लिए optimised किया जा सकता है. इसे ​1 जीबी रैम वाले फोन में भी इस्तामाल किया जा सकता है.

    Microsoft का कहना है कि उसका नया लॉन्च किया गया आउटलुक लाइट ऐप फीचर्स से समझौता किए बिना कम बैटरी और कम स्टोरेज स्पेस का उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी ने आगे कहा कि यह ऐप किसी भी नेटवर्क और किसी भी डिवाइस के लिए तेज परफोर्मेंस देता है. फिलहाल यह ऐप चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध होगा.

    1GB रैम वाले स्मार्टफोन पर भी काम करेगा ऐप
    कम बैटरी और स्टोरेज स्पेस का उपयोग करने के अलावा माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक लाइट ऐप को दुनिया भर में 2 जी और 3 जी नेटवर्क सहित सभी नेटवर्क के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह केवल 1GB रैम वाले स्मार्टफोन पर भी काम करता है. यह बजट स्मार्टफोन और 5,000 रुपये से कम कीमत के फोन के लिए आदर्श है, जो आमतौर पर सीमित स्टोरेज स्पेस के साथ आते हैं.


    कहां लॉन्च हुई आउटलुक लाइट ऐप
    जहां तक उपलब्धता का सवाल है माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि आउटलुक लाइट ऐप आज से चुनिंदा देशों में Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. इन देशों में अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, भारत, मैक्सिको, पेरू, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ताइवान, थाईलैंड, तुर्की और वेनेजुएला शामिल हैं. कंपनी ने कहा कि वह भविष्य में अन्य देशों के लिए जारी किया जाएगा.

    पहले भी लॉन्च हुए है लाइट वर्जन
    उल्लेखनीय है कि Microsoft एकमात्र ऐसी टेक कंपनी नहीं है जिसने बजट Android स्मार्टफोन के लिए ‘लाइट’ ऐप लॉन्च किया है. इससे पहले कई टेक कंपनियों ने कम नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में बजट स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपने ऐप्स के लाइट वर्जन लॉन्च किए हैं.

    उदाहरण के लिए Google के पास कम बजट वाले एंड्रॉइड फोन के लिए Google असिस्टेंट गो, जीमेल गो, गूगल गैलरी गो, गूगल मैप्स गो, गूगल गो जैसे ऐप हैं. इसमें बजट स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉइड गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम भी है. दूसरी ओर मेटा में इंस्टाग्राम लाइट, फेसबुक लाइट और मैसेंजर लाइट है. इसी तरह, ट्विटर, स्पॉटिफाई और उबर भी अपने ऐप का लाइट वर्जन पेश करते हैं.

    Share:

    Tiranga Yatra पर आर-पार, BJP के आरोप पर राहुल गांधी का पलटवार- देश की शान हमारा तिरंगा

    Wed Aug 3 , 2022
    नई दिल्ली: देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके को खास बनाने के लिए सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई खास आयोजन किए जा रहे हैं. बुधवार को दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved