img-fluid

छंटनी की तैयारी में Microsoft, इन कर्मचारियों पर लटकी तलवार

January 08, 2025

डेस्क: दुनिया भर में इस समय छटनी का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में भी ले ऑफ होने वाला है. हाल ही में बिजनेस इंसाइडर ने रिपोर्ट किया है कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में भी एमेपॉलाई की संख्या में कटौती की तैयारी चल रही है. कंपनी उन एम्पलाई को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है जो अपनी परफॉर्मेंस में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं, यानी जो अंडरपरफॉर्मिंग हैं.

माइक्रोसॉफ्ट में फिलहाल लगभग 2,28,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. यह संख्या अगले कुछ महीनों में घट सकती है. इससे पहले भी कंपनी ने 2023 में 10,000 और 2024 में 4,000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया था. अब एक बार फिर से कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में कमी करने का विचार कर रही है. खासकर उन कर्मचारियों के लिए जो अपने परफॉर्मेंस में सुधार नहीं कर पाए हैं.


माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने इस छटनी के फैसले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कुछ पदों को फिर से भरा भी गया है. इसका मतलब है कि कुछ डिपार्टमेंट में कर्मचारियों की जरूरत हुई है. वहीं कुछ डिपार्टमेंट में कर्मचारियों की संख्या घटाने की योजना बनाई जा रही है. पिछले कुछ सालों में IT सेक्टर में मंदी और डाउनफॉल देखी गई है. यह इन कंपनियों के लिए चुनौतीपूर्ण रही है. इसके बावजूद माइक्रोसॉफ्ट ने एआई के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश किया है. कंपनी ने एआई टेक्नोलॉजी में अरबों डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है.

कुल मिलाकर, कंपनी का यह कदम उन कर्मचारियों की छटनी का है जो अपनी परफॉरमेंस में सुधार नहीं कर पा रहे हैं. इस कंपनी में लगभग जून 2024 तक कुल 228,000 एम्पलाई काम कर रहे है. इससे पहले भी कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. इसी कड़ी में एक बार फिर माइक्रोसॉफ्ट भी ले ऑफ करने जा रहा है.

Share:

एनएसओ के आंकड़ों के बाद एसबीआई ने वृद्धि दर के अनुमानों में की कटौती

Wed Jan 8 , 2025
नई दिल्ली। एनएसओ के 6.4% वृद्धि दर के अनुमान के बाद एसबीआई ने भी अपने अनुमानों में कटौती कर दी है। एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान घटाकर 6.3% कर दिया है। एसबीआई ने आर्थिक विकास को प्रभावित करने वाली चुनौतियों का हवाला देते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved