img-fluid

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात

  • March 20, 2025


    मुंबई । माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Microsoft co-founder Bill Gates) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) से मुलाकात की (Met) । महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने इसकी जानकारी दी। सीएमओ ने दोनों की मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी जारी की, जिनमें वे एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।


    इससे पहले, बिल गेट्स ने बुधवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “हमेशा की तरह, बिल गेट्स के साथ एक शानदार बैठक हुई। हमने आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में तकनीक, नवाचार और स्थिरता सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की।”

    माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व चेयरमैन बिल गेट्स ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ भारत के विकास, विकसित भारत 2047 के मार्ग और स्वास्थ्य, कृषि, एआई और अन्य क्षेत्रों में प्रगति पर भी चर्चा की। बिल गेट्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “मैंने पीएम मोदी के साथ भारत के विकास, 2047 में विकसित भारत के मार्ग और स्वास्थ्य, कृषि, एआई और अन्य क्षेत्रों में रोमांचक प्रगति के बारे में बहुत अच्छी चर्चा की, जो आज प्रभाव पैदा कर रहे हैं। यह देखना प्रभावशाली है कि भारत में नवाचार स्थानीय और वैश्विक स्तर पर किस तरह से प्रगति को गति दे रहा है।”

    अपनी यात्रा के दौरान, बिल गेट्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने में भारत सरकार और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच चल रहे सहयोग की समीक्षा की। जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, “आज बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की। हमने फाउंडेशन के साथ हमारे सहयोग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा, विशेष रूप से मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण और स्वच्छता में भारत द्वारा हासिल की गई उल्लेखनीय प्रगति पर चर्चा की। मैंने स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने और प्रभावशाली पहलों को आगे बढ़ाने में फाउंडेशन के बहुमूल्य समर्थन को स्वीकार किया। हम अपने सहयोग ज्ञापन को नवीनीकृत करने, सभी नागरिकों के लिए सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।”

    गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ भी चर्चा की, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और रोजगार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे मुद्दे शामिल रहे। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी रायसीना डायलॉग के दौरान बिल गेट्स से मुलाकात की।

    Share:

    CM मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का किया लोकार्पण

    Thu Mar 20 , 2025
    उज्जैन: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन जिले में किसानों को बड़ी सौगात देते हुए तराना में नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण कर दिया है. इस योजना से इस इलाके में सिंचाई की समस्या दूर हो जाएगी. सीएम मोहन ने तराना में 2,489 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत वाली नर्मदा-क्षिप्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved