वाशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के भारतीय मूल के सीईओ (CEO) सत्या नडेला के बेटे जेन का निधन हो गया, जेन की उम्र 26 साल थी और वह जन्म के साथ ही सेरेब्रल पाल्सी नामक बीमारी से ग्रस्त था, लंबे इलाज के बाद साफ्टवेयर (Software) निर्माता कंपनी ने अपने सीईओ (CEO) के बेटे की मौत पर दुख जताया है, साथ ही उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
आपको बता दें कि 2017 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ (Microsoft CEO) सत्या नडेला की किताब हिट रिफ्रेश प्रकाशित हुई थी, जिसमे उन्होंने अपने सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रहे बेटे से जुडी कई बातों का उल्लेख किया था। सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है जो बच्चों की शारीरिक गति, चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है। सेरेब्रल शब्द का अर्थ मस्तिष्क के दोनों भागों से होता है और पाल्सी शब्द का अर्थ शारीरिक गति की कमजोरी या समस्या से है। यह एक तरह की विकलांगता है, जिसमे बच्चो को वस्तु पकड़ने और चलने में समस्या होती है। यह रोग मस्तिष्क के किसी हिस्से में चोट लगने के कारण होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved