स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने दो सस्तें बजट स्मार्टफोन्स Micromax In Note 1 और Micromax In 1b को कूछ दिन पहले ही लांच किया था । Micromax In 1b स्मार्टफोन को आज पहली बार बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है। इस फोन के साथ माइक्रोमैक्स ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में दमदार वापसी करने की कोशिश की है। आज इस फोन को पहली बार बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है।
Micromax In 1b की पहली फ्लैश सेल आज
Micromax In 1b को आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के अलावा माइक्रोमैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर भी होगी। इस फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 5% का डिस्काउंट या कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोन को खरीदने पर 778 रुपए प्रति महीने की दर से नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी यूज़र्स को मिलेगा।
Micromax In 1B के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस व वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले प्रदान की गई है । इसके अलावा यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियोG35 प्रोसेसर प्रोसेसर पर काम करेगा इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 2GB/4GB रैम और 32GB/64GB की स्टोरेज दी गई है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में 5,000एमएएच की बैटरी है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा फोन में 4जी, वाई-फाई, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।
Micromax In 1B स्मार्टफोन की कीमत
इस फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved