• img-fluid

    Micromax कंपनी ने भारत में लांच किये दो नये स्‍मार्टफोन, जाने कीमत

  • November 03, 2020

    माइक्रोमैक्स ने एक लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Micromax ने इन सीरीज के तहत Micromax IN Note 1 और Micromax IN 1b को भारत में लॉन्च कर दिया है।

    इन दोनों फोन में 5000एमएएच की दमदार बैटरी के साथ मीडियाटेक हीलियो सीरीज का जबरदस्त प्रोसेसर दिया गया है। Micromax IN सीरीज की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। आइए जानते हैं इन दोनों फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.

    Micromax IN सीरीज की कीमत
    Micromax IN 1b की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। इस कीमत में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, वहीं इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है। Micromax IN Note 1 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन की बिक्री 24 नवंबर से माइक्रोमैक्स की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से होगी।

    Micromax IN Note 1 की स्पेसिफिकेशन

    इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले की डिजाइन पंचहोल है जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक हीलियोG85 प्रोसेसर, 4GB/6GB रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है। इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है।

    वहीं दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा। फोन में 5,000एमएएच की बैटरी, 4जी, वाई-फाई, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।

    Micromax IN 1B की स्पेसिफिकेशन

    इस फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक हीलियोG35 प्रोसेसर, 2GB/4GB रैम और 32GB/64GB की स्टोरेज है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    फोन में 5,000एमएएच की बैटरी है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा फोन में 4जी, वाई-फाई, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।

    Share:

    अब चीन ने दिखाया पैगंबर मोहम्मद का कैरिकेचर

    Tue Nov 3 , 2020
    नई दिल्ली। फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को लेकर पाकिस्तान ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों पर इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। हालांकि, जब दोस्त चीन ने सरकारी टेलिविजन पर पैगंबर हजरत मोहम्मद की तस्वीर दिखाई तो पाकिस्तान ने खामोशी अख्तियार कर ली है। दरअसल, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved