• img-fluid

    Micromax 5G स्‍मार्टफोन भारत जबरदस्‍त फीचर्स के साथ जल्‍द देगा दस्‍तक

  • February 12, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमेक्‍स (Micromax ) नये स्‍मार्टफोन पर काम कर रही है । कंपनी अपने नये स्‍मार्टफोन Micromax 5G को शानदार फीचर्स के साथ भार तमें जल्‍द ही लांच कर सकती है । Micromax कंपनी के को-फाउंडर (Co-founder) राहुल शर्मा ने एक यूजर के साथ वीडियो सेशन में इस बात की जानकारी दी है। कंपनी के एग्जिक्यूटिव ने इसके अलावा यह भी संकेत दिया है कि कंपनी जल्द ही माइक्रोमैक्स ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को लॉन्च करेगी। कंपनी ने पिछले साल 2020 में भारत में Micromax In Note 1 और Micromax In 1b स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसके अलावा राहुल शर्मा ने यह भी जानकारी दी है कि Micromax In Note 1 को Android 11 का अपडेट मिलेगा।

    Micromax के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने 11 मिनट के वीडियो सेशन में जानकारी दी कि बेंगलुरु R&D सेंटर में टीम 5G फोन पर काम कर रही है। हालांकि कंपनी इस फोन को कब स्पेसिफिक टाइम पर लॉन्च करेगी, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि उन्होंने कहा है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च करेगी।



    Micromax ने इससे पहले पिछले साल दिसंबर में कहा था कि कंपनी 6जीबी रैम स्मार्टफोन को हाई डिस्प्ले रिफ्रेट रेट और लिक्विड कूलिंग के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन को ऑफिशियल नहीं किया है। हालांकि अब ऐसा लगता है कि कंपनी इन स्पेसिफिकेशंस को अपने नए 5G फोन में दे सकती है।

    Micromax की बेंगलुरु में R&D टीम न केवल 5G फोन को डेवलप करने में जुटी है, बल्कि कंपनी मोबाइल एसेसरीज भी डेवलप करने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी की पहली एसेसरीज TWS ईयरबड के रूप में पेश हो सकती है।

    Share:

    Double braking system के सा‍थ Mi Electric Scooter Pro 2 हुआ लांच, इतनी है कीमत

    Fri Feb 12 , 2021
    टेक्‍नोलॉजी के युग में एक से बढ़कर एक टेक्‍नोलॉजी की डिवाइस लांच की जा रही है । अब Xiaomi ने Mi 11 और Mi TV Q1 75-inch के साथ मर्सिडीज कार जैसा दिखने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Mi Electric Scooter Pro 2 Mercedes-AMG Petronas F1 Team Edition। आपको जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved