स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमेक्स (Micromax ) नये स्मार्टफोन पर काम कर रही है । कंपनी अपने नये स्मार्टफोन Micromax 5G को शानदार फीचर्स के साथ भार तमें जल्द ही लांच कर सकती है । Micromax कंपनी के को-फाउंडर (Co-founder) राहुल शर्मा ने एक यूजर के साथ वीडियो सेशन में इस बात की जानकारी दी है। कंपनी के एग्जिक्यूटिव ने इसके अलावा यह भी संकेत दिया है कि कंपनी जल्द ही माइक्रोमैक्स ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को लॉन्च करेगी। कंपनी ने पिछले साल 2020 में भारत में Micromax In Note 1 और Micromax In 1b स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसके अलावा राहुल शर्मा ने यह भी जानकारी दी है कि Micromax In Note 1 को Android 11 का अपडेट मिलेगा।
Micromax के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने 11 मिनट के वीडियो सेशन में जानकारी दी कि बेंगलुरु R&D सेंटर में टीम 5G फोन पर काम कर रही है। हालांकि कंपनी इस फोन को कब स्पेसिफिक टाइम पर लॉन्च करेगी, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि उन्होंने कहा है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च करेगी।
Micromax की बेंगलुरु में R&D टीम न केवल 5G फोन को डेवलप करने में जुटी है, बल्कि कंपनी मोबाइल एसेसरीज भी डेवलप करने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी की पहली एसेसरीज TWS ईयरबड के रूप में पेश हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved